ETV Bharat / state

श्रम विभाग और पुलिस ने गर्ल्स हॉस्टल में मारा छापा, बिहार के दो नाबालिगों का रेस्क्यू किया

श्रम विभाग ने रुद्रपुर के गर्ल्स हॉस्टल में छापेमारी कर दो नाबालिग बच्चों का रेस्क्यू किया है. दोनों बच्चे बिहार के रहने वाले हैं. विभाग ने कार्रवाई बचपन बचाओ संस्था की शिकायत पर की है. वहीं, अब विभाग और पुलिस हॉस्टल संचालक और वार्डन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने जा रही है.

Raid in girls hostel
गर्ल्स हॉस्टल में मारा छापा
author img

By

Published : Jul 21, 2022, 2:26 PM IST

Updated : Jul 21, 2022, 2:35 PM IST

रुद्रपुरः एनजीओ की शिकायत पर उधमसिंह नगर के रुद्रपुर में श्रम विभाग, पुलिस प्रशासन और चाइल्ड हेल्प लाइन द्वारा एक गर्ल्स हॉस्टल में छापेमारी कर हॉस्टल में काम कर रहे दो नाबालिग बच्चों का रेस्क्यू किया गया है. अब श्रम विभाग हॉस्टल संचालक और वार्डन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रहा है.

'बचपन बचाओ' संस्था की शिकायत पर गुरुवार को रुद्रपुर के आवास विकास स्थित इलीट हॉस्टल में श्रम विभाग, पुलिस प्रशासन ने छापा मारा. इस दौरान चाइल्ड हेल्प लाइन संस्था के कर्मी भी मौजूद रहे. ये छापेमारी गर्ल्स हॉस्टल में दो नाबालिगों से काम कराने की शिकायत पर की गई.

श्रम विभाग और पुलिस ने गर्ल्स हॉस्टल में मारा छापा.

इस दौरान गर्ल्स हॉस्टल से दो नाबालिग बच्चों को रेस्क्यू किया गया. वहीं, आवास विकास चौकी इंचार्ज ने हॉस्टल की वार्डन और संचालक को फटकार भी लगाई. इस दौरान जांच में ना ही हॉस्टल का पंजीकरण पाया गया और ना ही किसी का वेरिफिकेशन पाया गया. इसके बाद अब श्रम विभाग हॉस्टल की वार्डन और संचालिका के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रहा है.
ये भी पढ़ेंः देहरादून में फर्जी इंटरनेशनल कॉल सेंटर का पर्दाफाश, 1.26 करोड़ कैश के साथ हिरासत में 14 लोग

रेस्क्यू किए गए दोनों बच्चों को टीम सीडब्ल्यूसी (चाइल्ड वेलफेयर कमेटी) के समक्ष पेश करेगी. दोनों ही नाबालिग बिहार के मूल निवासी हैं और परिजन हॉस्टल संचालिका के खेत में काम करते हैं. लेबर इंस्पेक्टर अनिल पुरोहित ने बताया कि हॉस्टल संचालिका और वार्डन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है.

रुद्रपुरः एनजीओ की शिकायत पर उधमसिंह नगर के रुद्रपुर में श्रम विभाग, पुलिस प्रशासन और चाइल्ड हेल्प लाइन द्वारा एक गर्ल्स हॉस्टल में छापेमारी कर हॉस्टल में काम कर रहे दो नाबालिग बच्चों का रेस्क्यू किया गया है. अब श्रम विभाग हॉस्टल संचालक और वार्डन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रहा है.

'बचपन बचाओ' संस्था की शिकायत पर गुरुवार को रुद्रपुर के आवास विकास स्थित इलीट हॉस्टल में श्रम विभाग, पुलिस प्रशासन ने छापा मारा. इस दौरान चाइल्ड हेल्प लाइन संस्था के कर्मी भी मौजूद रहे. ये छापेमारी गर्ल्स हॉस्टल में दो नाबालिगों से काम कराने की शिकायत पर की गई.

श्रम विभाग और पुलिस ने गर्ल्स हॉस्टल में मारा छापा.

इस दौरान गर्ल्स हॉस्टल से दो नाबालिग बच्चों को रेस्क्यू किया गया. वहीं, आवास विकास चौकी इंचार्ज ने हॉस्टल की वार्डन और संचालक को फटकार भी लगाई. इस दौरान जांच में ना ही हॉस्टल का पंजीकरण पाया गया और ना ही किसी का वेरिफिकेशन पाया गया. इसके बाद अब श्रम विभाग हॉस्टल की वार्डन और संचालिका के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रहा है.
ये भी पढ़ेंः देहरादून में फर्जी इंटरनेशनल कॉल सेंटर का पर्दाफाश, 1.26 करोड़ कैश के साथ हिरासत में 14 लोग

रेस्क्यू किए गए दोनों बच्चों को टीम सीडब्ल्यूसी (चाइल्ड वेलफेयर कमेटी) के समक्ष पेश करेगी. दोनों ही नाबालिग बिहार के मूल निवासी हैं और परिजन हॉस्टल संचालिका के खेत में काम करते हैं. लेबर इंस्पेक्टर अनिल पुरोहित ने बताया कि हॉस्टल संचालिका और वार्डन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है.

Last Updated : Jul 21, 2022, 2:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.