रुद्रपुर: उधमसिंह नगर जिला प्रशासन ने स्मैक का कारोबार करने वाले दो गैंगस्टरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्ति को कुर्क कर लिया है. जिलाधिकारी के निर्देश पर किच्छा तहसील ने पुलिस प्रशासन के सहयोग से नशे का कारोबार करने वाले दो तस्करों की अचल संपत्ति को कुर्क किया है. इस दौरान प्रशिक्षु आईएएस तहसीलदार अनामिक, सीओ ओम प्रकाश सहित पुलिस फोर्स उपस्थित रही. संपत्ति को जब्त करने से पहले ने पुलिस ने मुनादी भी की. पुलिस के मुताबिक आरोपियों के खिलाफ पूर्व में एनडीपीएस एक्ट के साथ-साथ गैंगस्टर एक्ट में भी कार्रवाई हो चुकी है.
जिलाधिकारी के निर्देश के बाद पुलभट्टा थाने के दो गैंगस्टर की संपत्ति को किच्छा तहसील और पुलिस प्रशासन ने कुर्क कर लिया है. कब्जे में लेने से पूर्व पुलिस टीम ने क्षेत्र में मुनादी भी कराई. इस दौरान टीम ने दो आरोपियों के चार मकान, दो बीघा जमीन, ऑटो, बाइक और एक पिकअप को कुर्क किया है. 25 जनवरी 2022 को थाना पुलभट्टा एसओ द्वारा फाजिल खां निवासी पुलभट्टा और उसके साथी वसीम निवासी वार्ड नंंबर 18 सिरौली कलां (चारबीघा) के खिलाफ गैंगस्टर में कार्रवाई की गई थी.
ये भी पढ़ें: Haridwar Crime Cases: कोर्ट कर्मचारी का मोबाइल छीनकर बदमाश फरार, दो स्मैक तस्कर भी गिरफ्तार
दोनो आरोपी गैंग बनाकर क्षेत्र में स्मैक का काला कारोबार करते थे. जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. अवैध रूप से दोनों आरोपियों द्वारा अर्जित की गई संपत्ति की जांच कर एसओ पुलभट्टा द्वारा रिपोर्ट एसएसपी के माध्यम से जिलाधिकारी को भेजी गई थी. 20 फरवरी 2023 को जिलाधिकारी द्वारा नशे का कारोबार कर अर्जित की गई संपत्ति को अधिगृहित करने के निर्देश तहसील प्रशासन को दिए गए थे. जिसे देखते हुए प्रशासन की टीम ने संपत्ति को कुर्क किया है.