खटीमा: सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए खटीमा पुलिस ने तेज रफ्तार और ओवरलोड वाहनों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया. पुलिस ने चेकिंग अभियान के तहत चकरपुर पुलिस चौकी क्षेत्र से 14 ओवरलोड वाहनों को सीज किया है.
उधम सिंह नगर में हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए ओवरलोड वाहनों के खिलाफ पुलिस ने अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने खटीमा कोतवाली की चकरपुर चौकी क्षेत्र में 14 ओवरलोड वाहनों को सीज किया.
ये भी पढ़ें: थलीसैंण पुलिस ने लापता युवती को नोएडा से किया बरामद
खटीमा कोतवाली के एसएसआई अशोक कुमार ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने ओवरलोड और तेज रफ्तार वाहनों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया. जिसके तहत चकरपुर पुलिस चौकी क्षेत्र में पुलिस ने 14 ओवरलोड वाहनों को सीज किया. पुलिस की यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.