खटीमा: कोतवाली पुलिस ने महिला से मंगलसूत्र लूटने के मामले का खुलासा कर दिया. चौबीस घंटे के अंदर खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ऐसे में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संंबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए उन्हें न्यायालय में पेश किया. जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक, दीवान सिंह निवासी वार्ड नंबर 15 खटीमा के द्वारा कल पुलिस को तहरीर दी गई थी कि उनकी पत्नी के साथ तीन लोगों ने मारपीट की और मंगलसूत्र छीन कर फरार हो गए. लूट की सूचना पाकर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी. मुखबिर की सूचना पर खटीमा पुलिस ने लूट के तीन आरोपियों सरफराज, नियाज और नईम उर्फ पांडेय को खटीमा नाले के पास स्थित टावर वाले फील्ड में खाली पड़े खंडर से गिरफ्तार किया.
पढ़ें- केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह से गणेश जोशी ने की मुलाकात, PMGSY की समय सीमा बढ़ाने का किया अनुरोध
पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि लूटा गया मंगलसूत्र खटीमा शिव कॉलोनी निवासी सुनार चंदन रस्तोगी को बेचा है. जिस पर पुलिस ने सुनार चंदन रस्तोगी को गिरफ्तार किया. चंदन रस्तोगी सुनार ने पुलिस को बताया कि दस हजार रुपए में अभियुक्तों से मंगलसूत्र लिया था. वहीं, पुलिस ने तीनों आरोपियों के साथ सुनार चंदन रस्तोगी शिव कॉलोनी को जेल भेज दिया है.
खटीमा सीओ वीर सिंह ने बताया कि चंद्रवाटिका निवासी के द्वारा मंगलसूत्र लूटे जाने की एक तहरीर पुलिस को दी गई थी. जिस पर चार आरोपियों को गिरफ्तार खटीमा पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है.