खटीमा: कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा की हत्या की साजिश (Saurabh Bahuguna murder conspiracy case) का खुलासा होने के बाद अब शक्तिफार्म के भाजपा कार्यकर्ताओं ने सरकार से कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा (Cabinet Minister Saurabh Bahuguna) को जेड प्लस सुरक्षा प्रदान करने (Z Plus Security Demand) की मांग की है. ऐसे में भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपनी मांग को लेकर एक ज्ञापन सितारगंज एसडीएम को सौंपा है.
बता दें कि सितारगंज विधानसभा के शक्तिफार्म क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा आज उप जिलाधिकारी सितारगंज के माध्यम से उत्तराखड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजा है. जिसमें कहा गया है कि कुछ लोगों द्वारा सितारगंज विधायक कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा को जान से मारने की साजिश रची जा रही थी. जिसकी समय से पहले जानकारी होने पर पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही अन्य आरोपियों की पुलिस द्वारा खोजबीन की जा रही है.
पढ़ें- उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री की हत्या की बड़ी साजिश, दी गई ₹20 लाख की सुपारी, 4 गिरफ्तार
लिहाजा, कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा की जानमाल एवं परिवार की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सौरभ बहुगुणा को जेड प्लस सुरक्षा प्रदान की जाए. जिससे कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा की जानमाल एवं परिवार की सुरक्षा हो सके और भविष्य में कोई भी दुर्घटना ना हो सके.