खटीमा/श्रीनगर: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव (uttarakhand assembly elections) नजदीक हैं. ऐसे में खटीम तहसील प्रशासन (Tehsil Administration Khatima) लगातार निर्वाचन आयोग के निर्देश पर नए मतदाताओं को मतदाता नामावली में जोड़ने का काम कर रहा है. इसी कड़ी में प्रशासन द्वारा जन जागरण अभियान भी चलाए जा रहे हैं. प्रशासन ने मशाल जुलूस निकालकर नए मतदाताओं को 2022 निर्वाचन में प्रतिभाग करने के लिए मतदाता सूची में जोड़ने को लेकर जागरूक किया. वहीं, श्रीनगर में भी मतदाताओं को जागरूक करने के लिए नए-नए तरीके अपनाए जा रहे हैं. विकासखंड कीर्तिनगर में गांव-गांव में 1 नवंबर से 30 नवंबर तक दिए जलाओ, मतदाता बनाओ अभियान चलाया जा रहा है.
मजबूत लोकतंत्र सशक्त उत्तराखंड की थीम पर निकाले गए खटीमा नगर के विभिन्न मार्गों में मशाल जुलूस में खटीमा एसडीएम निर्मला बिष्ट, तहसीलदार युसूफ अली, खटीमा कोतवाली के एसएसआई देवेंद्र गौरव विभिन्न स्कूलों के प्रिंसिपल, स्कूली बच्चे, एनसीसी कैडेट व स्थानीय लोगों ने प्रशासन के इस जन जागरण मशाल जुलूस रैली में प्रतिभाग कर आमजन को जागरूक किया.
पढ़ें: FRI में फिर फूटा 'कोरोना बम', 11 IFS अधिकारी मिले पॉजिटिव, कार्रवाई के लिए DM ने लिखा पत्र
इस रैली के माध्यम से खटीमा क्षेत्र की जनता को जागरूक किया गया. साथ ही 1 जनवरी 2022 को जो भी मतदाता 18 वर्ष के होने जा रहे हैं, उन्हें निर्वाचन नियमावली में जोड़ने का काम किया जा रहा है. वहीं सभी नए मतदाता 30 नवंबर से पहले अपने-अपने इलाकों के बूथों पर जाकर अपना नाम निर्वाचन नियमावली में जोड़ सकते हैं.
श्रीनगर में भी चलाया गया अभियान: विकासखंड कीर्तिनगर में गांव-गांव में 1 से 30 नवंबर तक दिए जलाओ, मतदाता बनाओ अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत जिन मतदाताओं के वोटर कार्ड और पंजीकरण नहीं हुआ है, उन्हें पांच दिन में पंजीकरण करवाने का संदेश दिया जा रहा है.
पढ़ें: किशोर उपाध्याय बोले- महिलाओं को दिया जाए प्रदेश का नेतृत्व, सशक्त इतिहास से कराया रूबरू
यह पूरा कार्यक्रम देवप्रयाग विधानसभा के चलाया जा रहा है. कार्यक्रम में प्रशासन के कर्मचारियों के अलावा स्थानीय लोग आगे आकर भागीदारी कर रहे हैं. कार्यक्रम की पूरी कमान उपजिलाधिकारी कीर्तिनगर खुद संभाल रही हैं.
उपजिलाधिकारी कीर्तिनगर सोनिया पंत ने बताया कि ये अभियान 1 नवंबर से शुरू हुआ था जो 31 नवंबर तक जारी रहेगा. इसका मकसद लोगों को वोटिंग के प्रति जागरूक करना है. अभियान के जरिये 31 तारीख तक वोटर लिस्ट में अपना पंजीकरण करवाने के लिए लोगों से अपील की जा रही है.