ETV Bharat / state

लॉकडाउन: काशीपुर की खालसा फाउंडेशन करा रही है सैनेटाइजर का छिड़काव

author img

By

Published : Apr 6, 2020, 6:21 PM IST

प्रदेश में 21 दिनों का लॉकडाउन है. ऐसे में हर समाजिक संगठन और गैर समाजिक संगठन मदद के लिए आगे आई है. इसी दौरान काशीपुर की खालसा फाउंडेशन भी निस्वार्थ भाव से सड़कों को सैनेटाइजर से छिड़काव करा रही है.

Kashipur
काशीपुर की खालसा फाउंडेशन ने सड़कों पर निस्वार्थ भाव से करा रही है सैनिटाइजर का छिड़काव

काशीपुर: देशभर में कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते सरकारी मशीनरी के साथ-साथ निजी संस्थान, सामाजिक संगठन तथा गैर सामाजिक संगठन निस्वार्थ भाव के सेवा का परिचय दे रही है. इसी क्रम में काशीपुर में अनेकों संगठनों के साथ एक संगठन खालसा फाउंडेशन भी है. जो इस मेडिकल इमरजेंसी में निस्वार्थ भाव से सेवा कर रहा है.

काशीपुर के मोहल्ला पक्काकोट स्थित श्री ननकाना साहिब के बाबा वचन सिंह, दिल्ली कारसेवा वाले बाबा सुरेंद्र सिंह तथा पंथ रतन बाबा हरबंस सिंह के निर्देशन में बाबा मंजीत सिंह के नेतृत्व में फाउंडेशन से जुड़े दर्जन भर युवाओं की टीम काशीपुर की सड़कों पर सुबह से लेकर शाम तक निस्वार्थ भाव से सैनेटाइजर का छिड़काव कर रही है.

खालसा फाउंडेशन करा रही है सैनिटाइजर का छिड़काव.

ये भी पढ़ें: सत्संग के सेवादार बने 'कोरोना वॉरियर्स', 10 हजार लोगों को खिला रहे खाना

इसी के साथ-साथ लॉकडाउन के दौरान सड़कों पर भूख से बिलखते इधर उधर भटक रहे बेजुबान जानवरों का पेट भर रहे हैं.

काशीपुर: देशभर में कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते सरकारी मशीनरी के साथ-साथ निजी संस्थान, सामाजिक संगठन तथा गैर सामाजिक संगठन निस्वार्थ भाव के सेवा का परिचय दे रही है. इसी क्रम में काशीपुर में अनेकों संगठनों के साथ एक संगठन खालसा फाउंडेशन भी है. जो इस मेडिकल इमरजेंसी में निस्वार्थ भाव से सेवा कर रहा है.

काशीपुर के मोहल्ला पक्काकोट स्थित श्री ननकाना साहिब के बाबा वचन सिंह, दिल्ली कारसेवा वाले बाबा सुरेंद्र सिंह तथा पंथ रतन बाबा हरबंस सिंह के निर्देशन में बाबा मंजीत सिंह के नेतृत्व में फाउंडेशन से जुड़े दर्जन भर युवाओं की टीम काशीपुर की सड़कों पर सुबह से लेकर शाम तक निस्वार्थ भाव से सैनेटाइजर का छिड़काव कर रही है.

खालसा फाउंडेशन करा रही है सैनिटाइजर का छिड़काव.

ये भी पढ़ें: सत्संग के सेवादार बने 'कोरोना वॉरियर्स', 10 हजार लोगों को खिला रहे खाना

इसी के साथ-साथ लॉकडाउन के दौरान सड़कों पर भूख से बिलखते इधर उधर भटक रहे बेजुबान जानवरों का पेट भर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.