काशीपुर: कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सभी राज्यों की सरकार जी जान से कोशिश में लगी हुई है. इस कड़ी में देवभूमि उत्तराखंड में भी पुलिस प्रशासन अपनी तरफ से लॉकडाउन का पालन करवाने में दिन रात एक किए हुए है. इसके बावजूद लॉकडाउन का उल्लंघन करने से लोग बाज नहीं आ रहे हैं. इसी के तहत काशीपुर पुलिस ने अलग-अलग मामलों में 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
बता दें कि काशीपुर पुलिस ने कचनाल गाजी से 44 पाउच कच्ची शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनकी पहचान मकबूल हसन पुत्र चंदा महरूम निवासी काजीबाग और जसवीर सिंह पुत्र महेंद्र सिंह के रूप में हुई है.
वहीं, पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर कुंडेश्वरी पुलिस चौकी क्षेत्र के हरिनगर से पांच लोगों को और एक को एस्कॉर्ट फार्म के पास से गिरफ्तार किया है. काशीपुर पुलिस ने मदर कॉलोनी में एक व्यक्ति को लॉकडाउन के दौरान सड़कों पर अनावश्यक रूप से घूमते पकड़ लिया.
काशीपुर कोतवाली प्रभारी चंद्रमोहन सिंह ने पूरे मामले में कहा कि शहर की जनता से अपील की है कि वह लॉकडाउन के दौरान अपने घरों में ही रहे और अनावश्यक रूप से सड़कों पर न घूमें.