काशीपुर: कुंडा थाना पुलिस ने चार साल पहले अपनों से बिछड़े एक युवक को उसके परिजनों से मिलवाया है. वहीं, अपने बेटे से वापस मिलने के बाद उड़ीसा में रहने वाले उसके माता-पिता की खुशी का ठिकाना नहीं है.
दरअसल, बीती 23 जुलाई को कुंडा थाना के गढ़ीनेगी पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम किलावली ग्रामीणों द्वारा कुंडा थाना को सूचना दी कि एक युवक गांव में संदिग्ध तरीक से घूम रहा है. ऐसे में पुलिस मौके पहुंचकर उक्त व्यक्ति को थाने ले आई. वहीं, युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त लग रहा था और कुछ भी बता पाने में असमर्थ था.
वहीं, पुलिस ने जब उसको भरोसे में लेकर पूछताछ कि तो उसने इशारों में बताया कि वह उड़ीसा का रहने वाला है. ऐसे में पुलिस ने उड़ीसा संपर्क साधकर युवक का फोटो पुलिस को भेजा. जिसमें युवक की पहचान जगदीश पुत्र नारायण रेड्डी निवासी चंद्र घोड़ा बाजार स्टेशन रोड पुरी उड़ीसा प्रदेश के रूप में हुई.
पढ़ें- बड़े अपराधों का खुलासा करने वाली 'ऐंजल' का हार्ट अटैक से निधन, दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर
जिसके बाद परिजनों से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि उनका बेटा जगदीश 4 साल पहले लापता हो गया था. जो रेलवे स्टेशन भुवनेश्वर में हाउस कीपिंग का काम करता था. उसे किसी ने कुछ खिला दिया था, जिसके बाद वह मानसिक रूप से विक्षिप्त हो गया. वहीं, उड़ीसा से जगदीश के माता-पिता ने थाना कुंडा आकर उसे घर ले गए. मंडी चौकी इंचार्ज उपनिरीक्षक विजेंद्र कुमार द्वारा उनके घर जाने की व्यवस्था की गई.