ETV Bharat / state

हत्या करने की फिराक में घूम रहे थे दो बदमाश, काशीपुर पुलिस ने किया अरेस्ट

author img

By

Published : Oct 13, 2021, 3:39 PM IST

Updated : Oct 13, 2021, 8:15 PM IST

उधमसिंह नगर जिले की काशीपुर पुलिस ने बाइक सवार दो ऐसे बदमाशों को दबोचा है, जो शहर में एक अन्य बदमाश की हत्या की फिराक में घूम रहे थे. इनकी गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस ने एक लूटकांड का खुलासा भी कर दिया है. लूट में इन दोनों बदमाशों का हाथ था.

Kashipur police
Kashipur police

काशीपुर: उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर में हत्या की वारदात को अंजाम देने आए दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की सतर्कता के कारण आरोपी अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाए. इन दोनों आरोपियों के गिरफ्त में आने के साथ ही काशीपुर में अगस्त महीने में शराब की दुकान के सेल्समैन के साथ हुई लूट की वारदात का भी खुलासा हो गया है. क्योंकि ये दोनों आरोपी इस लूट की वारदात में शामिल थे.

पुलिस ने बताया कि बीते अगस्त महीने में शराब की दुकान पर बैठने वाले सेल्समैन प्रमोद कुमार पर लाठी-डंडों से अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिया था. आरोपी बैग में रखे 60 हजार रुपए भी लूट कर फरार हो गए थे. इस मामले में संजीव चौधरी निवासी जसपुर खुर्द ने काशीपुर के आईटीआई थाने में मुकदमा दर्ज कराया था.

हत्या करने की फिराक में घूम रहे थे दो बदमाश

पढ़ें- रुड़की में बाइक सवार बदमाश ने हिप्नोटाइज कर महिला से लूटी सोने की चेन, देखें वीडियो

इस मामले में डीआईजी कुमाऊं के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार और सहायक पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रह्लाद ने कोतवाल के नेतृत्व में एक टीम गठित की थी. जांच टीम लगातार इस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई थी. जांच टीम ने इलाके में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगालना शुरू किया, ताकि बदमाशों की पहचान हो सके.

एसओजी प्रभारी रविन्द्र सिंह बिष्ट ने पुष्प विहार कॉलोनी के पास सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध पुलिस के हत्थे चढ़ गये. पूछताछ में दोनों ने अपने नाम नदीम निवासी मोहल्ला अल्लीखां और फुरकान निवासी मोहल्ला काली बस्ती अल्लीखां बताया.

तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से 315 बोर के दो तमंचे और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए. पुलिस ने जब आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि अगस्त महीने में उनके द्वारा ही शराब के ठेकेदार को लाठी-डंडों से मारकर 60 हजार रुपए लूटे गए थे.

पढ़ें- VIRAL VIDEO: सिपाही ने युवक को पीट-पीट कर किया बेहोश, SSP ने किया सस्पेंड

पुलिस की पूछताछ ने दोनों ने यह भी बताया कि दो दिन पहले रविपाल निवासी मोहल्ला महेशपुरा से उनका झगड़ा हुआ था. रविपाल पूर्व में हत्या कर चुका है. जिस कारण दोनों को भय था कि वह उनके साथ भी इसी तरह की घटना अंजाम दे सकता है. इसलिए वह दोनों उसे रास्ते से हटाने के लिए वहां जा रहे थे. पुलिस ने दोनों के कब्जे से लूटे गये 20,900 रुपये बरामद किए हैं. इसके अलावा बिल की डुप्लीकेट कॉपी भी बरामद हुई. पुलिस ने बताया कि दोनों नशे के आदी हैं. दोनों के खिलाफ पूर्व में एनडीपीएस व आर्म्स एक्ट के मुकदमे भी दर्ज हैं.

काशीपुर: उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर में हत्या की वारदात को अंजाम देने आए दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की सतर्कता के कारण आरोपी अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाए. इन दोनों आरोपियों के गिरफ्त में आने के साथ ही काशीपुर में अगस्त महीने में शराब की दुकान के सेल्समैन के साथ हुई लूट की वारदात का भी खुलासा हो गया है. क्योंकि ये दोनों आरोपी इस लूट की वारदात में शामिल थे.

पुलिस ने बताया कि बीते अगस्त महीने में शराब की दुकान पर बैठने वाले सेल्समैन प्रमोद कुमार पर लाठी-डंडों से अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिया था. आरोपी बैग में रखे 60 हजार रुपए भी लूट कर फरार हो गए थे. इस मामले में संजीव चौधरी निवासी जसपुर खुर्द ने काशीपुर के आईटीआई थाने में मुकदमा दर्ज कराया था.

हत्या करने की फिराक में घूम रहे थे दो बदमाश

पढ़ें- रुड़की में बाइक सवार बदमाश ने हिप्नोटाइज कर महिला से लूटी सोने की चेन, देखें वीडियो

इस मामले में डीआईजी कुमाऊं के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार और सहायक पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रह्लाद ने कोतवाल के नेतृत्व में एक टीम गठित की थी. जांच टीम लगातार इस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई थी. जांच टीम ने इलाके में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगालना शुरू किया, ताकि बदमाशों की पहचान हो सके.

एसओजी प्रभारी रविन्द्र सिंह बिष्ट ने पुष्प विहार कॉलोनी के पास सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध पुलिस के हत्थे चढ़ गये. पूछताछ में दोनों ने अपने नाम नदीम निवासी मोहल्ला अल्लीखां और फुरकान निवासी मोहल्ला काली बस्ती अल्लीखां बताया.

तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से 315 बोर के दो तमंचे और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए. पुलिस ने जब आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि अगस्त महीने में उनके द्वारा ही शराब के ठेकेदार को लाठी-डंडों से मारकर 60 हजार रुपए लूटे गए थे.

पढ़ें- VIRAL VIDEO: सिपाही ने युवक को पीट-पीट कर किया बेहोश, SSP ने किया सस्पेंड

पुलिस की पूछताछ ने दोनों ने यह भी बताया कि दो दिन पहले रविपाल निवासी मोहल्ला महेशपुरा से उनका झगड़ा हुआ था. रविपाल पूर्व में हत्या कर चुका है. जिस कारण दोनों को भय था कि वह उनके साथ भी इसी तरह की घटना अंजाम दे सकता है. इसलिए वह दोनों उसे रास्ते से हटाने के लिए वहां जा रहे थे. पुलिस ने दोनों के कब्जे से लूटे गये 20,900 रुपये बरामद किए हैं. इसके अलावा बिल की डुप्लीकेट कॉपी भी बरामद हुई. पुलिस ने बताया कि दोनों नशे के आदी हैं. दोनों के खिलाफ पूर्व में एनडीपीएस व आर्म्स एक्ट के मुकदमे भी दर्ज हैं.

Last Updated : Oct 13, 2021, 8:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.