काशीपुर: प्रदेश में चुनाव को लेकर लागू आदर्श आचार संहिता के चलते पुलिस चेकिंग अभियान चला रही है. जिसके तहत पुलिस ने यूपी सीमा से लगे सूर्या चौकी बॉर्डर से 3 लाख रुपये के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.
बता दें कि आदर्श चुनाव आचार संहिता के चलते काशीपुर पुलिस प्रशासन द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत पुलिस ने सूर्या बॉर्डर पर 3 लाख रुपये के साथ एक युवक को पकड़ा. चुनाव प्रचार के दौरान पैसा इधर से उधर करने की आशंका जताई जा रही है. पुलिस ने युवक से पैसे के बारे में पूछा तो उसके पास कोई संतोषजनक जवाब नहीं था. आरोपी युवक मोनिश पुत्र इसरार अली निवासी किशनपुर गामड़ी ठाकुरद्वारा मुरादाबाद का रहने वाला है.
ये भी पढ़ें: धुमाकोट में गहरी खाई में गिरी बारातियों से भरी टेंपो ट्रैवलर, तीन की मौत, 18 घायल
एसपी काशीपुर चंद्रभान सिंह ने कहा कि आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने यह पैसा बैंक से निकाला है, लेकिन बैंक के नियमों के मुताबिक इतनी रकम एक बार में नहीं निकाली जा सकती. लिहाजा, एफएसटी टीम को मौके पर बुलाकर रकम को सीज कर अग्रिम कार्रवाई के लिए डीएम ऑफिस भिजवा दिया गया है. जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि यह रकम कहां ले जाई जा रही थी और किस लिए ले जाई जा रही थी.
हल्द्वानी में चेकिंग अभियान: हल्द्वानी में भी आचार संहिता को लेकर निर्वाचन विभाग की टीम लगातार चेकिंग अभियान चला रही है. जिसके तहत काठगोदाम पुलिस ने एक कार से ₹2 लाख रुपया बरामद किया है. वहीं, आरोपी चालक राजेश रावत निवासी लोहारियासाल पैसों को लेकर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. जिसके बाद पुलिस ने रुपए को सीज कर इनकम विभाग टैक्स को सूचित किया है. वहीं एक अन्य मामले में टीपी नगर पुलिस चौकी ने ₹96 हजार एक कार चालक से बरामद किए हैं.