खटीमा: उधम सिंह नगर जनपद की सीमांत कोतवाली खटीमा के बालूसा गांव की नवविवाहिता डिंपल की गुमशुदगी के मामले का पुलिस ने किया खुलासा. पुलिस ने डिंपल की हत्या के आरोप में उसके पति नीरज और नीरज के चाचा को गिरफ्तार किया. हत्या के आरोपी पति नीरज की निशानदेही पर पुलिस ने नवविवाहिता की लाश के साथ ही हत्या में प्रयोग हुए चाकू व अन्य सामान को भी बरामद किया. वहीं, पुलिस ने हत्या के आरोपी चाचा भतीजे खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है.
खटीमा पहुंचे एडिशनल एसपी देवेंद्र पींचा ने खटीमा कोतवाली में हत्या के मामले का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि दो दिन पूर्व खटीमा के बानूसा गांव निवासी एक विवाहिता के गायब होने की रिपोर्ट उसकी मां ने लिखवायी थी. जिस पर पुलिस टीम द्वारा जब तहकीकात की गई तो तथ्यों के आधार पर लापता महिला डिंपल के पति नीरज कुमार पर शक होने पर पुलिस द्वारा उससे सख्ती से पूछताछ की गई.
ये भी पढ़े: मेयर सुनील उनियाल गामा ने देहरादून स्मार्ट सिटी कार्यों का किया निरीक्षण
पुलिस की पूछताछ में आरोपी पति नीरज ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. आरोपी नीरज ने बताया कि उसके अपनी पत्नी डिंपल से आपसी मनमुटाव होने की वजह से अपने चाचा विनोद के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि आरोपी पति नीरज बाइक में अपनी पत्नी डिंपल को अपने साथ यूपी बॉर्डर से लगे बग्गा 54 के जंगल में ले गया. जहां नीरज का चाचा विनोद पहले से ही मौजूद था. नीरज ने अपने चाचा की मदद से अपनी पत्नी डिंपल का चाकू से गला रेतकर उसकी लाश को झाड़ियों में फेंक दिया.
वहीं, पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर मृतका डिंपल का शव, हत्या में प्रयुक्त चाकू व मृतका का मोबाइल बरामद कर लिया है. साथ ही दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजा दिया है. एएसपी देवेंद्र पींचा के अनुसार मृतका के पति ने पत्नी से अपने आपसी मनमुटाव हुआ दहेज को लेकर हुए विवाद की वजह से अपनी पत्नी की हत्या की है.