रुद्रपुर: कोतवाली पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर तीन तलाक का मुकदमा दर्ज किया है. बीवी के साथ ससुराल पहुंचे किच्छा निवासी युवक ने उसे तीन तलाक दे दिया. आरोप है कि शौहर रुपए के लिए उसे परेशान करता रहता था. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बता दें कि रुद्रपुर के खेड़ा निवासी रूखसार का निकाह 2012 में किच्छा सिरौली निवासी फईम से हुआ था. निकाह के बाद उनके दो बेटे भी हुए थे. कुछ साल तो सब कुछ ठीक चला, लेकिन बाद में शौहर को शराब और जुए की लत पड़ गई. पूरी कमाई शौहर फईम जुआ और शराब में ही उड़ा देता था. जिससे परिवार की आर्थिक स्थिति खराब हो गई. इस बीच बीबी ने शौहर के साथ मिलकर मछली बेचने का कारोबार शुरू किया, लेकिन शौहर उसकी कमाई भी शराब में उड़ा देता था.
ये भी पढ़ेंः DDA को लेकर असंमजस में लोग, अभी तक जारी नहीं हुआ स्थगित करने का शासनादेश
20 अक्टूबर 2020 को वह शौहर फईम के साथ अपने मायके खेड़ा आई थी. जहां पर शौहर ने मछली के कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए दो लाख रुपये मांगे. इस दौरान वह बीवी के साथ मारपीट पर उतारू हो गया. शोर होने पर परिजन और आसपास के लोगों ने उसे समझाने का प्रयास किया, तो उसने तीन बार तलाक कहकर उसे तीन तलाक दे दिया. मामले की शिकायत पुलिस से की गई लेकिन कार्रवाई नहीं हुई. जिसके बाद पीड़ित महिला ने कोर्ट की शरण ली. वहीं कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपित शौहर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
वहीं, कोतवाल एनएन पंत ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.