ETV Bharat / state

देवभूमि में होली की धूम, रंगों से सराबोर दिखे होल्यार

आज पूरे प्रदेश में होली का त्योहार मनाया जा रहा है. जहां एक ओर कुमाऊं में होली पूरे शबाब पर है, वहीं मैदानी इलाकों में होली ने गुलार लगाकर एक दूसरे को शुभकामनाएं दी. हल्द्वानी के हल्दुचौड़ स्थित हरे रामा हरे कृष्णा आश्रम में फूलों की होली खेली गई.

Holi celebration
Holi celebration
author img

By

Published : Mar 18, 2022, 1:51 PM IST

हल्द्वानी/पिथौरागढ़/काशीपुर: आज पूरे प्रदेश में होली का त्योहार मनाया जा रहा है. उत्तराखंड में पिछले कई दिनों से होली का रंग देखने को मिल रहा है. जगह-जगह बैठकी होली, खड़ी होली के साथ-साथ होल्यार होली के रंगों में रंगे हुए हैं. इसी क्रम में हल्द्वानी के हल्दुचौड़ स्थित हरे रामा हरे कृष्णा आश्रम में फूलों की होली खेली गई. जहां मथुरा और वृंदावन से आए कलाकारों ने रास रचाया. इस दौरान श्रद्धालुओं ने भी फूलों की होली खेली और जमकर थिरके.

इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए. जहां राधा कृष्ण की झांकी देखने की मिली. राधा-कृष्ण से लोगों ने फूलों की होली खेली. कार्यक्रम में पूरी तरह से ब्रज की होली देखने को मिली. जहां मथुरा और वृंदावन से आए कलाकारों ने रास रचाया. होली महोत्सव को भव्य बनाया जाने के लिए हरे कृष्णा हरे रामा आश्रम को भव्य रूप से सजाया गया था. आश्रम के प्रबंधक रामेश्वर दास महाराज ने कहा कि होली भाईचारे का त्योहार है. होली को सभी ने हर्षोल्लास से मनाना चाहिए. समाज में होने वाली बुराइयों को त्याग कर भाईचारा बनाए रखें.

पढ़ें: राज्यपाल और कार्यवाहक CM ने प्रदेशवासियों को दी होली की बधाई, धामी ने पत्नी संग किया डांस

पिथौरागढ़ में होली की धूम: कुमाऊं में होली पूरे शबाब पर है. इस दौरान जगह-जगह होली मिलन समारोह का आयोजन भी किया जा रहा है. पिथौरागढ़ में भी सूबे के पूर्व कैबिनेट मंत्री और पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बिशन सिंह चुफाल के आवास पर होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय लोग होली के रंग में सराबोर नजर आए. इस दौरान बिशन सिंह चुफाल भी कुमाऊंनी खड़ी होली की धुनों पर थिरकते नजर आए. बिशन सिंह चुफाल ने सभी प्रदेशवासियों और क्षेत्रवासियों को होली की बधाई दी है. उन्होंने कहा कि रंगों के इस पर्व पर लोग खुशी से झूम रहे हैं, यह खुशी होली के साथ ही प्रदेश में भाजपा की जीत की भी है.

काशीपुर में होली की धूम: काशीपुर में होली को धूमधाम से मनाया जा रहा है. होली के त्योहार को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. बीते दिन होलिका दहन के बाद सुबह से ही लोग होली खेल रहे हैं. काशीपुर में सुबह से ही लोग एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली मनाते दिखे. वहीं एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी.

हल्द्वानी/पिथौरागढ़/काशीपुर: आज पूरे प्रदेश में होली का त्योहार मनाया जा रहा है. उत्तराखंड में पिछले कई दिनों से होली का रंग देखने को मिल रहा है. जगह-जगह बैठकी होली, खड़ी होली के साथ-साथ होल्यार होली के रंगों में रंगे हुए हैं. इसी क्रम में हल्द्वानी के हल्दुचौड़ स्थित हरे रामा हरे कृष्णा आश्रम में फूलों की होली खेली गई. जहां मथुरा और वृंदावन से आए कलाकारों ने रास रचाया. इस दौरान श्रद्धालुओं ने भी फूलों की होली खेली और जमकर थिरके.

इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए. जहां राधा कृष्ण की झांकी देखने की मिली. राधा-कृष्ण से लोगों ने फूलों की होली खेली. कार्यक्रम में पूरी तरह से ब्रज की होली देखने को मिली. जहां मथुरा और वृंदावन से आए कलाकारों ने रास रचाया. होली महोत्सव को भव्य बनाया जाने के लिए हरे कृष्णा हरे रामा आश्रम को भव्य रूप से सजाया गया था. आश्रम के प्रबंधक रामेश्वर दास महाराज ने कहा कि होली भाईचारे का त्योहार है. होली को सभी ने हर्षोल्लास से मनाना चाहिए. समाज में होने वाली बुराइयों को त्याग कर भाईचारा बनाए रखें.

पढ़ें: राज्यपाल और कार्यवाहक CM ने प्रदेशवासियों को दी होली की बधाई, धामी ने पत्नी संग किया डांस

पिथौरागढ़ में होली की धूम: कुमाऊं में होली पूरे शबाब पर है. इस दौरान जगह-जगह होली मिलन समारोह का आयोजन भी किया जा रहा है. पिथौरागढ़ में भी सूबे के पूर्व कैबिनेट मंत्री और पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बिशन सिंह चुफाल के आवास पर होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय लोग होली के रंग में सराबोर नजर आए. इस दौरान बिशन सिंह चुफाल भी कुमाऊंनी खड़ी होली की धुनों पर थिरकते नजर आए. बिशन सिंह चुफाल ने सभी प्रदेशवासियों और क्षेत्रवासियों को होली की बधाई दी है. उन्होंने कहा कि रंगों के इस पर्व पर लोग खुशी से झूम रहे हैं, यह खुशी होली के साथ ही प्रदेश में भाजपा की जीत की भी है.

काशीपुर में होली की धूम: काशीपुर में होली को धूमधाम से मनाया जा रहा है. होली के त्योहार को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. बीते दिन होलिका दहन के बाद सुबह से ही लोग होली खेल रहे हैं. काशीपुर में सुबह से ही लोग एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली मनाते दिखे. वहीं एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.