ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव लड़ेंगे तिलक राज बेहड़? शक्ति प्रदर्शन में जुटाई भीड़, कांग्रेस के नेता नहीं आए नजर - कांग्रेस की जनसभा किच्छा

किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ ने किच्छा में एक विशाल जनसभा का आयोजन कर विपक्षियों के साथ प्रदेश नेतृत्व को अपनी शक्ति का एहसास कराया है. हैरानी की बात तो ये है कि इस रैली में विधायक बेहड़ ने किसी भी कांग्रेस नेता को आमंत्रित नहीं किया. इस दौरान मंच पर कांग्रेस प्रदेश नेतृत्व का कोई भी चेहरा नजर नहीं आया. मंच पर केवल उनके कुछ खास लोग ही दिखाई दिए. इस दौरान लोकसभा चुनाव में दावेदारी पर अपना जवाब दिया. Kiccha MLA Tilak Raj Behar

MLA Tilak Raj Behar at Kichha
तिलक राज बेहड़ का शक्ति प्रदर्शन
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 5, 2023, 8:34 PM IST

Updated : Nov 5, 2023, 11:07 PM IST

किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ ने शक्ति प्रदर्शन में जुटाई भीड़

रुद्रपुरः लोकसभा चुनाव 2024 से ठीक पहले कांग्रेस के कद्दावर नेता और किच्छा से विधायक तिलक राज बेहड़ ने एक विशाल जनसभा का आयोजन कर पार्टी हाईकमान को अपनी ताकत का एहसास कराया है. बताया जा रहा है कि जिले के संगठन को लेकर विधायक पार्टी से नाराज चल रहे हैं. इसका असर आज जनसभा के मंच पर भी देखने को मिला. जिसमें प्रदेश कांग्रेस का कोई भी नेता उपस्थित नहीं दिखा. इस दौरान उन्होंने सरकार पर जमकर हमला भी बोला.

दरअसल, कुछ समय से विधायक तिलक राज बेहड़ का संगठन के नेताओं से जिले की कार्यकारिणी को लेकर नाराजगी चल रही थी. कई बार विधायक बेहड़ इस नाराजगी को प्रदेश के शीर्ष नेताओं के सामने उठा भी चुके हैं. आज उन्होंने किच्छा के टैक्सी स्टैंड पर एक विशाल जनसभा का आयोजन किया.

Kiccha MLA Tilak Raj Behar
विधायक तिलक राज बेहड़ ने शक्ति प्रदर्शन में जुटाई भीड़

बीजेपी पर जमकर बरसे तिलक राज बेहड़ः इस दौरान उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए सत्ता दल बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि आज भ्रष्टाचार अपने चरम सीमा पर पहुंच गया है. सूबे में अवैध खनन धड़ल्ले से चल रहा है. पुलिस प्रशासन लगातार कांग्रेसियों को टारगेट करने में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ेंः निकाय चुनाव समय से कराए सरकार, नहीं तो खटखटाएंगे हाईकोर्ट का दरवाजा, बेहड़ ने कांग्रेस को भी दी नसीहत

कांग्रेस को जिताना है निकाय और लोकसभा चुनावः वहीं, विधायक तिलक राज बेहड़ ने करोड़ों रुपए की लागत से बनने वाले द्वार का शिलान्यास भी किया. उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि आगामी पंचायत चुनाव और लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को जिताना है, जिसको लेकर अभी से कार्यकर्ताओं को एकजुट होना पड़ेगा.

Kiccha MLA Tilak Raj Behar
तिलक राज बेहड़ का शक्ति प्रदर्शन

क्या लोकसभा चुनाव लड़ेंगे तिलक राज बेहड़? इसके अलावा विधायक बेहड़ ने लोकसभा चुनाव में दावेदारी पर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं का सुझाव है कि वो चुनाव लड़े, लेकिन मंथन के बाद ही वो अपनी दावेदारी करेंगे. उन्होंने कहा कि टिकट पार्टी किसी को भी दे, लेकिन सभी कार्यकर्ता एकजुटता के साथ चुनाव लड़ाकर नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय सीट कांग्रेस के नाम करेंगे.

किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ ने शक्ति प्रदर्शन में जुटाई भीड़

रुद्रपुरः लोकसभा चुनाव 2024 से ठीक पहले कांग्रेस के कद्दावर नेता और किच्छा से विधायक तिलक राज बेहड़ ने एक विशाल जनसभा का आयोजन कर पार्टी हाईकमान को अपनी ताकत का एहसास कराया है. बताया जा रहा है कि जिले के संगठन को लेकर विधायक पार्टी से नाराज चल रहे हैं. इसका असर आज जनसभा के मंच पर भी देखने को मिला. जिसमें प्रदेश कांग्रेस का कोई भी नेता उपस्थित नहीं दिखा. इस दौरान उन्होंने सरकार पर जमकर हमला भी बोला.

दरअसल, कुछ समय से विधायक तिलक राज बेहड़ का संगठन के नेताओं से जिले की कार्यकारिणी को लेकर नाराजगी चल रही थी. कई बार विधायक बेहड़ इस नाराजगी को प्रदेश के शीर्ष नेताओं के सामने उठा भी चुके हैं. आज उन्होंने किच्छा के टैक्सी स्टैंड पर एक विशाल जनसभा का आयोजन किया.

Kiccha MLA Tilak Raj Behar
विधायक तिलक राज बेहड़ ने शक्ति प्रदर्शन में जुटाई भीड़

बीजेपी पर जमकर बरसे तिलक राज बेहड़ः इस दौरान उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए सत्ता दल बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि आज भ्रष्टाचार अपने चरम सीमा पर पहुंच गया है. सूबे में अवैध खनन धड़ल्ले से चल रहा है. पुलिस प्रशासन लगातार कांग्रेसियों को टारगेट करने में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ेंः निकाय चुनाव समय से कराए सरकार, नहीं तो खटखटाएंगे हाईकोर्ट का दरवाजा, बेहड़ ने कांग्रेस को भी दी नसीहत

कांग्रेस को जिताना है निकाय और लोकसभा चुनावः वहीं, विधायक तिलक राज बेहड़ ने करोड़ों रुपए की लागत से बनने वाले द्वार का शिलान्यास भी किया. उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि आगामी पंचायत चुनाव और लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को जिताना है, जिसको लेकर अभी से कार्यकर्ताओं को एकजुट होना पड़ेगा.

Kiccha MLA Tilak Raj Behar
तिलक राज बेहड़ का शक्ति प्रदर्शन

क्या लोकसभा चुनाव लड़ेंगे तिलक राज बेहड़? इसके अलावा विधायक बेहड़ ने लोकसभा चुनाव में दावेदारी पर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं का सुझाव है कि वो चुनाव लड़े, लेकिन मंथन के बाद ही वो अपनी दावेदारी करेंगे. उन्होंने कहा कि टिकट पार्टी किसी को भी दे, लेकिन सभी कार्यकर्ता एकजुटता के साथ चुनाव लड़ाकर नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय सीट कांग्रेस के नाम करेंगे.

Last Updated : Nov 5, 2023, 11:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.