रुद्रपुर: लॉकडाउन के कारण पिछले 80 दिनों से जिम बंद चल रहा है. जिम संचालकों ने जिम खोलने की मांग को लेकर आज जिला मुख्यालय रुद्रपुर में प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर केंद्र और राज्य सरकार जल्द ही इस मामले में कोई फैसला नहीं लेती है तो वह उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे.
दरअसल, कोरोना वायरस के कारण भारत सरकार ने देश को 25 मार्च से लॉकडाउन कर दिया था. वहीं 1 जून से अनलॉक-1 में मिली छूट के बाद अब जिम कारोबारी सरकार से वापस से जिम खोलने की मांग कर रहे हैं. केंद्र व राज्य सरकार की तरफ से जिम खोलने को लेकर कोई निर्णय ना लिए जाने से नाराज जिम संचालकों और जिम में जाने वाले लोगों ने भगत सिंह चौक पर विरोध प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ नाराजगी जताई है.
पढ़े- आतंक का दंश : पल भर में बिखर गए सात साल की मेहरुन्निसा के सपने
जिम संचालकों का कहना है कि एक तरफ शराब की दुकानें खोलने के आदेश सरकार दे रही है, लेकिन युवाओं में इम्यून पावर को बढ़ाने में सहयोग करने वाले जिम को खोलने की परमिशन नहीं दी जा रही है, उनका कहना है कि पिछले 80 दिनों से जिम के बंद होने के कारण जिम संचालकों के सामने रोजी रोटी की समस्या खड़ी हो गयी है.
पढ़े- देश को मिले 333 सैन्य अफसर, जानें किस प्रदेश से कितने कैडेट्स
वहीं, युवाओं ने भी सरकार से जिम खोलने के मामले में शीघ्र निर्णय लेने की मांग की है. जिम संचालक मोहित चोपड़ा का कहना है की यदि सरकार जिम खोलने को लेकर कोई गाइडलाइन जारी नहीं करती है तो देश के तमाम जिम संचालक आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.