खटीमा: निजी स्कूलों के खिलाफ अभिभावकों लामबंद हो गये हैं. अभिभावकों का आरोप है कि निजी स्कूल राज्य सरकार और नैनीताल हाई कोर्ट के आदेशों को ताक पर रखकर NCERT की किताबों की जगह निजी प्रकाशकों की किताबों को लागू कर रहे हैं. अभिभावकों ने एनसीईआरटी का कोर्स नहीं लागू करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.
पढे़ं- डाकपत्थर बैराज में डूबे 2 बच्चों की तलाश जारी, विधायक भी पहुंचे मौके पर
राज्य सरकार और नैनीताल हाई कोर्ट ने प्रदेश के सभी नीजि स्कूलों में एनसीईआरटी का पाठ्यक्रम लागू करने के आदेश दिये हैं लेकिन निजी स्कूलों ने राज्य सरकार और हाई कोर्ट के आदेशों को धता बताकर निजी प्रकाशकों की महंगी किताबें लागू कर दी हैं. निजी स्कूलों की इस इस मनमानी के खिलाफ अब अभिभावक लामबंद होने लगे हैं.
खटीमा में निजी स्कूलों की इस मनमानी के खिलाफ अभिभावकों ने एक बैठक की. जिसमें फैसला लिया गया कि क्षेत्र के सभी स्कूलों में एनसीईआरटी का पाठ्यक्रम लागू कराने के लिये उपजिलाधिकारी और बेसिक शिक्षा अधिकारी से मांग की जाएगी. इसके लिए कल यानी सोमवार को क्षेत्र के सभी अभिभावक पूरे नगर ने मार्च निकालेंगे और तहसील में जाकर एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित करेंगे.
जिसमें मांग की जाएगी कि प्रदेश के सभी नीजि विद्यालयों में एनसीईआरटी की किताबें लागू करायी जाएं. साथ ही आवश्यक सहायक किताबें भी एनसीईआरटी की किताबों के समकक्ष मूल्य की लगायी जाएं. अभिभावकों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इसके बाद भी निजी स्कूल नहीं मानेंगे तो उनके खिलाफ उग्र आंदोलन किया जायेगा.