खटीमा: जिले में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों पर अनियमितताओं को लेकर पूर्ति विभाग ने सख्त रुख अपनाया है. इसी कड़ी में पूर्ति विभाग ने एसडीएम विजयनाथ शुक्ला के आदेश पर शुक्रवार को सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान पूर्ति विभाग को चार दुकानें बंद मिलीं. जिनका चालान काटा गया.
बता दें कि एसडीएम के आदेश पर पूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह धामी और हयात सिंह बुंगला ने सरकारी सस्ते गल्ले की 24 दुकानों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान पूर्ति विभाग के अधिकारियों ने दुकानों से मानक के अनुसार जनता को राशन दिए जाने की जांच की. इस दौरान अधिकारियों को 4 सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानें बंद मिलीं. जिसका उन्होंने चालान किया.
ये भी पढ़े: कांग्रेसी पार्षदों के वार्डों में चरमराई सफाई व्यवस्था, पार्टी ने लगाया भेदभाव का आरोप
खटीमा के पूर्ति स्पेक्टर इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह धामी ने बताया कि एसडीम खटीमा के आदेश पर उन्होंने खटीमा क्षेत्र में 24 दुकानों की जांच की. इस दौरान लोहियाहेड, बंडिया, पचपेड़ा और नागवा ठग्गू गांव की सरकारी सस्ते गल्ले की दुकाने बंद पाई गई. जिनका पांच सौ रुपये का नगद का चालान किया गया. साथ ही दुकानदारों को जुलाई माह का राशन जनता को बांटने के लिए आदेशित किया गया.