रामनगर/काशीपुर: उत्तराखंड परिवहन निगम के जीएम ने रविवार को रामनगर में बन रहे प्रदेश के पहले बस पोर्ट का निरीक्षण किया. इस दौरान खामियां मिलने पर जीएम ने ठेकेदार को भी जमकर फटकार लगाई. वहीं, उत्तराखंड परिवहन निगम के महाप्रबंधक प्रशासन और महाप्रबंधक संचालन एवं वित्त नियंत्रक काशीपुर रोडवेज का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने रोडवेज डिपो की वर्कशॉप और बस स्टेशन का निरीक्षण किया.
दरअसल, रामनगर में 22 करोड़ रुपए की लागत से प्रदेश का पहला बस पोर्ट बन रहा है. ये बस पोर्ट हाईटेक सुविधाओं से लैस होगा. रविवार को इसका निरीक्षण करने के लिए परिवहन निगम के जीएम हर गिरि गोस्वामी रामनगर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने एआरएम मोहन आर्या से हो रहे निर्माण कार्य के प्रगति की जानकारी भी ली. साथ ही निर्माण कार्य में खामियां मिलने पर उन्होंने ठेकेदार को जमकर फटकार लगाई. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना से उबरने के बाद अब लगभग 100% बसों का संचालन हो रहा है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड की 22 वीरांगनाओं को तीलू रौतेली सम्मान, महिला एवं बाल विकास विभाग की ब्रांड एंबेसडर होंगी वंदना
वहीं, उत्तराखंड परिवहन निगम के महाप्रबंधक प्रशासन हर गिरि गोस्वामी और महाप्रबंधक संचालन दीपक जैन काशीपुर रोडवेज डिपो का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने काशीपुर रोडवेज डिपो की कार्यशाला के अलावा रोडवेज बस स्टेशन का बारीकी से जायजा लिया.
उन्होंने उत्तराखंड परिवहन निगम की आय बढ़ाने को लेकर मौजूद कर्मचारी और अधिकारियों से सुझाव भी मांगे. वहीं, गोस्वामी ने कहा कि उत्तराखंड परिवहन निगम की आय बढ़ाने को लेकर चर्चा की गई. साथ ही कर्मचारियों एवं अधिकारियों से आय बढ़ाने के लिए सुझाव आमंत्रित किए गए. इसके अलावा सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए.