खटीमा: नगर पालिका क्षेत्र वासियों के लिए राहत भरी खबर है. अब जल्द ही मुख्य बाजार में लगने वाले जाम से व्यापारियों को निजात मिल जाएगी. व्यापारियों की मांग पर नगर पालिका और व्यापार मंडल ने पुरानी तहसील में पुरानी बिल्डिंग को तोड़कर निःशुल्क वाहन पार्किंग के लिए स्थलीय निरीक्षण किया.
बता दें, खटीमा में मुख्य बाजार में दिनभर जाम लगा रहता है, जिसमें अक्सर एंबुलेंस सहित अन्य सरकारी वाहन फंसे रहते हैं. शहर में जाम लगने का मुख्य कारण शहर में कोई पार्किंग स्थल न होना है. जिसकी वजह से बाजार आए लोग शहर में सड़क के किनारे अपने वाहन पार्क कर देते हैं, जिससे जाम लग जाता है.
ऐसे में व्यापारियों की काफी समय से मांग थी कि शहर में स्थानीय प्रशासन जाम से निजात दिलाए. उप जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर पालिका अधिशासी अभियंता धर्मानंद शर्मा के नेतृत्व में व्यापार मंडल और राजस्व विभाग की टीम ने मुख्य चौक के पास पुरानी तहसील में खाली पड़ी जमीन का निःशुल्क पार्किंग स्थल के लिए स्थलीय निरीक्षण किया.
पढ़ें- इगास-बग्वाल के मौके पर बॉलीवुड से आये बधाई संदेश, कलाकारों ने दी शुभकामनाएं
अधिशासी अधिकारी धर्मानंद शर्मा ने बताया कि जब तक किसी स्थाई पार्किंग स्थल का निर्माण नहीं हो जाता है, तब तक पुरानी तहसील में निःशुल्क अस्थाई पार्किंग के लिए पुरानी तहसील का स्थलीय निरीक्षण किया गया है. उन्होंने योजना बनाई है कि वाहनों के आने और जाने के लिए मुख्य चौक के पास सितारगंज रोड से लगी पुरानी तहसील में बनी खंडहर पड़ी पुरानी बिल्डिंग को तोड़ का रास्ता बना दिया जाए, जिससे वाहनों के आवागमन को काफी रास्ता मिल जाएगा. उन्होंने कहा कि स्थलीय निरीक्षण की रिपोर्ट उपजिलाधिकारी खटीमा निर्मला बिष्ट को दी जाएगी.