ETV Bharat / state

कनाडा भेजने के नाम पर युवक से लाखों की ठगी, महिला की फर्जी आईडी से ले लिए लोन - कनाडा भेजने के नाम पर युवक से लाखों की ठगी

काशीपुर में कनाडा भेजने के नाम पर युवक से कुछ लोगों ने करीब 16 लाख रुपए की ठगी कर डाली. अब पीड़ित ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. जबकि, बाजपुर में महिला की फर्जी आधार कार्ड और बैंक पासबुक से दूसरी महिला ने लोन ले लिए.

work visa in canada
आईटीआई थाना क्षेत्र
author img

By

Published : Sep 4, 2022, 5:53 PM IST

काशीपुरः उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर के आईटीआई थाना क्षेत्र में विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है. पीड़ित युवक ने आईटीआई थाना पुलिस को तहरीर सौंपकर कार्रवाई की गुहार लगाई है. उधर, एक महिला ने दूसरी महिला के फर्जी आधार कार्ड और बैंक की नकली पासबुक के जरिए लोन ले लिए. अब पीड़ित महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

दरअसल, आईटीआई थाना क्षेत्र के ग्राम बरखेड़ी निवासी अमनदीप सिंह ने पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई है. जिसमें उन्होंने बताया कि उसकी मुलाकात किच्छा निवासी सुखवीर सिंह बेदी से हुई. सुखवीर ने उसे बताया कि उनका आवास विकास रुद्रपुर में लोगों को विदेश भेजन का ऑफिस है. उसे भी कनाडा में वर्क वीजा (work visa in canada) दिला देगा. जिसके एवज में 17 लाख रुपए की मांग की. इस दौरान पीड़ित ने उसे चार ब्लैंक चेक भी दे दिए.

आरोप है कि सुखवीर ने उन चेकों से 8 लाख रुपए तो निकाल लिए, लेकिन उसे वीजा नहीं दिया. उन्होंने कहा उससे कहा कि कनाडा में स्टूडेंट वीजा (Canada Student visa) लगा रहे हैं. जिसमें 11 लाख 50 हजार रुपए खर्च होंगे और तीन महीने के भीतर कनाडा पहुंचने की बात कही. उसके बाद अमनदीप ने 3 लाख 56 हजार 828 रुपए कॉलेज फीस उनके खाते में ट्रांसफर कर दी.

अमनदीप ने बताया कि उसके बाद भी अन्य मद में 2 लाख 57 हजार रुपए उसके मैनेजर राकेश ओझा के खाते में ट्रांसफर कर दिए. इसके बाद उसने एक लाख रुपए अपने रिश्तेदार के खातों से ट्रांसफर किए. इस दौरान उसने कुल 16 लाख 63 हजार 828 रुपए उनके खातों में जमा किए. इसके बाद उक्त लोगों ने वीजा और इमीग्रेशन बनाकर उन्हें दिया, जो वेबसाइट पर चेक करने पर फर्जी निकला.

पीड़ित ने रुपये वापस मांगने पर उक्त लोगों ने पांच लाख की धनराशि के दो चेक और बाकी रुपए खाते में ट्रांसफर करने को कहा. पीड़ित का आरोप है कि रुपए वापस मांगने पर उक्त लोग जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. पीड़ित ने तहरीर के माध्यम से पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर अपनी धनराशि वापस दिलाने की गुहार (Fraud in name of Sending Canada) लगाई है.
ये भी पढ़ेंः UKSSSC मामले के बीच अब भैंस खोजेगी उत्तराखंड पुलिस, CM धामी के निर्देश पर मुकदमा दर्ज

महिला को भनक नहीं दूसरी महिला ने ले लिए लोनः बाजपुर में फर्जी आधार कार्ड और बैंक की नकली पासबुक के जरिए निजी कंपनी से सामान लेने के नाम पर हजारों रुपए का लोन लेने का मामला सामने आया है. खास बात ये है कि जिस महिला के नाम से ये फर्जी लोन लिया गया है. उस महिला ने कोतवाली में तहरीर देकर फर्जी कागजात तैयार कर लोन लेने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

दरअसल, बाजपुर कोतवाली के वॉर्ड नंबर 3 की रहने वाली पूजा गुप्ता ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी. जिसमें उन्होंने बताया कि बीती 6 अगस्त को उसने बाजपुर के एक बैंक में खाता खुलवाया था. जिसकी पासबुक 17 अगस्त को उसने ली. आरोप है कि 9 अगस्त को किसी जालसाज महिला ने बैंक से उसके कागजात ले लिए. साथ ही उसके आधार कार्ड पर अपनी फोटो लगाकर निजी फाइनेंस कंपनी से एक फ्रिज और मोबाइल के नाम पर हजारों का लोन ले लिया.

जब बैंक से किश्त कटने का संदेश आया तो सारा फर्जीवाड़ा सामने आया. महिला ने पुलिस से मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है. एसआई भगवान गिरी गोस्वामी (SI Bhagwan Giri Goswami) ने महिला और उसके पति को जांच के बाद कार्रवाई किए जाने का भरोसा दिया है. पुलिस के मुताबिक, धोखाधड़ी के मामले में मिले तहरीर पर जांच के बाद जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

काशीपुरः उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर के आईटीआई थाना क्षेत्र में विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है. पीड़ित युवक ने आईटीआई थाना पुलिस को तहरीर सौंपकर कार्रवाई की गुहार लगाई है. उधर, एक महिला ने दूसरी महिला के फर्जी आधार कार्ड और बैंक की नकली पासबुक के जरिए लोन ले लिए. अब पीड़ित महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

दरअसल, आईटीआई थाना क्षेत्र के ग्राम बरखेड़ी निवासी अमनदीप सिंह ने पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई है. जिसमें उन्होंने बताया कि उसकी मुलाकात किच्छा निवासी सुखवीर सिंह बेदी से हुई. सुखवीर ने उसे बताया कि उनका आवास विकास रुद्रपुर में लोगों को विदेश भेजन का ऑफिस है. उसे भी कनाडा में वर्क वीजा (work visa in canada) दिला देगा. जिसके एवज में 17 लाख रुपए की मांग की. इस दौरान पीड़ित ने उसे चार ब्लैंक चेक भी दे दिए.

आरोप है कि सुखवीर ने उन चेकों से 8 लाख रुपए तो निकाल लिए, लेकिन उसे वीजा नहीं दिया. उन्होंने कहा उससे कहा कि कनाडा में स्टूडेंट वीजा (Canada Student visa) लगा रहे हैं. जिसमें 11 लाख 50 हजार रुपए खर्च होंगे और तीन महीने के भीतर कनाडा पहुंचने की बात कही. उसके बाद अमनदीप ने 3 लाख 56 हजार 828 रुपए कॉलेज फीस उनके खाते में ट्रांसफर कर दी.

अमनदीप ने बताया कि उसके बाद भी अन्य मद में 2 लाख 57 हजार रुपए उसके मैनेजर राकेश ओझा के खाते में ट्रांसफर कर दिए. इसके बाद उसने एक लाख रुपए अपने रिश्तेदार के खातों से ट्रांसफर किए. इस दौरान उसने कुल 16 लाख 63 हजार 828 रुपए उनके खातों में जमा किए. इसके बाद उक्त लोगों ने वीजा और इमीग्रेशन बनाकर उन्हें दिया, जो वेबसाइट पर चेक करने पर फर्जी निकला.

पीड़ित ने रुपये वापस मांगने पर उक्त लोगों ने पांच लाख की धनराशि के दो चेक और बाकी रुपए खाते में ट्रांसफर करने को कहा. पीड़ित का आरोप है कि रुपए वापस मांगने पर उक्त लोग जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. पीड़ित ने तहरीर के माध्यम से पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर अपनी धनराशि वापस दिलाने की गुहार (Fraud in name of Sending Canada) लगाई है.
ये भी पढ़ेंः UKSSSC मामले के बीच अब भैंस खोजेगी उत्तराखंड पुलिस, CM धामी के निर्देश पर मुकदमा दर्ज

महिला को भनक नहीं दूसरी महिला ने ले लिए लोनः बाजपुर में फर्जी आधार कार्ड और बैंक की नकली पासबुक के जरिए निजी कंपनी से सामान लेने के नाम पर हजारों रुपए का लोन लेने का मामला सामने आया है. खास बात ये है कि जिस महिला के नाम से ये फर्जी लोन लिया गया है. उस महिला ने कोतवाली में तहरीर देकर फर्जी कागजात तैयार कर लोन लेने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

दरअसल, बाजपुर कोतवाली के वॉर्ड नंबर 3 की रहने वाली पूजा गुप्ता ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी. जिसमें उन्होंने बताया कि बीती 6 अगस्त को उसने बाजपुर के एक बैंक में खाता खुलवाया था. जिसकी पासबुक 17 अगस्त को उसने ली. आरोप है कि 9 अगस्त को किसी जालसाज महिला ने बैंक से उसके कागजात ले लिए. साथ ही उसके आधार कार्ड पर अपनी फोटो लगाकर निजी फाइनेंस कंपनी से एक फ्रिज और मोबाइल के नाम पर हजारों का लोन ले लिया.

जब बैंक से किश्त कटने का संदेश आया तो सारा फर्जीवाड़ा सामने आया. महिला ने पुलिस से मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है. एसआई भगवान गिरी गोस्वामी (SI Bhagwan Giri Goswami) ने महिला और उसके पति को जांच के बाद कार्रवाई किए जाने का भरोसा दिया है. पुलिस के मुताबिक, धोखाधड़ी के मामले में मिले तहरीर पर जांच के बाद जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.