ETV Bharat / state

पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय इस विभाग के खाते से 11.81 लाख की धोखाधड़ी, केस दर्ज - रुद्रपुर लेटेस्ट न्यूज

पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय के मत्स्य विज्ञान महाविद्यालय के रिवाल्विंग खाते से फर्जी चेक व फर्जी हस्ताक्षर कर 11 लाख 81 हजार रुपये के धोखाधड़ी का मामला ने आया है. लेखाधिकारी ललित कुमार की तहरीर में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Pantnagar Agricultural University
Pantnagar Agricultural University
author img

By

Published : Sep 21, 2021, 12:46 PM IST

Updated : Oct 18, 2021, 2:27 PM IST

रुद्रपुर: कृषि एवं प्रोद्योगिक विश्वविद्यालय पंतनगर के मत्स्य विज्ञान महाविद्यालय के रिवाल्विंग खाते से फर्जी चेक व फर्जी हस्ताक्षर कर 11 लाख 81 हजार रुपये उड़ाने का मामला ने आया है. विश्वविद्यालय के लेखाधिकारी की तहरीर पर पंतनगर ने थाने में अभियोग पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी गई है.

फर्जी चेक व फर्जी हस्ताक्षर कर 11 लाख 81 हजार रुपये धोखाधड़ी के बाद महाविद्यालय में हड़कम्प मचा हुआ है. लेखाधिकारी ललित कुमार की तहरीर में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस को सौंपी गयी तहरीर में बताया गया है कि मत्स्य महाविद्यालय का रिवाल्विंग निधि खाता भारतीय स्टेट बैंक शाखा पन्तनगर में संचालित है. खाते पर बैंक द्वारा चेक संख्या 250146 से 250245 तक 100 पन्नों की चेक बुक निर्गत की गयी है, जिसमें चेक सं0 250146 से 250209 (64 चेक) का प्रयोग विश्वविद्यालय द्वारा किया गया है. शेष 250210 से 250245 (36 चेक) मत्स्य महाविद्यालय के सहायक लेखाधिकारी संजय कुमार आर्या के पास सुरक्षित हैं.

पढ़ें- डोईवाला: देर रात भारी बारिश से जाखन नदी में फिर बहा वैकल्पिक मार्ग

26 अगस्त 2021 को उपरोक्त खाते का बैंक से स्टेटमेन्ट देखने पर ज्ञात हुआ की किसी अज्ञात शख्स ने फर्जी चेक बनाकर व फर्जी हस्ताक्षर कर किसी व्यक्ति शिवा राय के खाते के माध्यम से भुगतान प्राप्त कर लिया गया है. खाते से 12 फर्जी चेक के माध्यम से अज्ञात व्यक्ति द्वारा 11 लाख 81 हजार 700 रुपये निकाल लिए है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जाच शुरू कर दी है.

रुद्रपुर: कृषि एवं प्रोद्योगिक विश्वविद्यालय पंतनगर के मत्स्य विज्ञान महाविद्यालय के रिवाल्विंग खाते से फर्जी चेक व फर्जी हस्ताक्षर कर 11 लाख 81 हजार रुपये उड़ाने का मामला ने आया है. विश्वविद्यालय के लेखाधिकारी की तहरीर पर पंतनगर ने थाने में अभियोग पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी गई है.

फर्जी चेक व फर्जी हस्ताक्षर कर 11 लाख 81 हजार रुपये धोखाधड़ी के बाद महाविद्यालय में हड़कम्प मचा हुआ है. लेखाधिकारी ललित कुमार की तहरीर में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस को सौंपी गयी तहरीर में बताया गया है कि मत्स्य महाविद्यालय का रिवाल्विंग निधि खाता भारतीय स्टेट बैंक शाखा पन्तनगर में संचालित है. खाते पर बैंक द्वारा चेक संख्या 250146 से 250245 तक 100 पन्नों की चेक बुक निर्गत की गयी है, जिसमें चेक सं0 250146 से 250209 (64 चेक) का प्रयोग विश्वविद्यालय द्वारा किया गया है. शेष 250210 से 250245 (36 चेक) मत्स्य महाविद्यालय के सहायक लेखाधिकारी संजय कुमार आर्या के पास सुरक्षित हैं.

पढ़ें- डोईवाला: देर रात भारी बारिश से जाखन नदी में फिर बहा वैकल्पिक मार्ग

26 अगस्त 2021 को उपरोक्त खाते का बैंक से स्टेटमेन्ट देखने पर ज्ञात हुआ की किसी अज्ञात शख्स ने फर्जी चेक बनाकर व फर्जी हस्ताक्षर कर किसी व्यक्ति शिवा राय के खाते के माध्यम से भुगतान प्राप्त कर लिया गया है. खाते से 12 फर्जी चेक के माध्यम से अज्ञात व्यक्ति द्वारा 11 लाख 81 हजार 700 रुपये निकाल लिए है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जाच शुरू कर दी है.

Last Updated : Oct 18, 2021, 2:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.