खटीमा: बुधवार को खटीमा के थारू विकास भवन में 20 कुमाऊं रेजीमेंट का 40 वां स्थापना दिवस बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान भूतपूर्व सैनिक जमकर देशभक्ति गीतों पर थिरके. रिटायर्ड सैनिक व अफसरों ने इस मौके पर अपने-अपने अनुभवों को भी साझा किया. एक जनवरी 1981 को नैनीताल जिले के रानीखेत में 20 कुमाऊं रेजीमेंट का गठन किया गया था.
20 कुमाऊं रेजीमेंट के 40 वें स्थापना दिवस के मौके पर रिटायर्ड व पूर्व सैनिकों व अफसरों ने खटीमा पहुंचकर इस आयोजन में भाग लिया. सेना यूनिट के राइजिंग डे के मौके पर एकत्र हुए जवानों ने अपने सैनिक काल को याद करते हुए अनुभवों को साझा किया. 40 वें स्थापना दिवस और नये साल के जश्न ने इस मौके को और भी खास बना दिया. बता दें कि 20 कुमाऊं रेजीमेंट सियाचिन के बॉर्डर पर देश की सुरक्षा में योगदान देती है. इसके साथ ही वह जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा क्षेत्र में लगातार आतंकवादियों का सफाया भी करती रहती है.
कारगिल युद्ध के दौरान पठानकोट क्षेत्र में 20 कुमाऊं रेजीमेंट ने अपनी सेवाएं दी थी. इस रेजीमेंट का भारतीय सेना में अपना गौरवशाली इतिहास रहा है. आज 20 कुमाऊं रेजीमेंट ने अपने गठन के 40 वर्ष पूरे कर लिए हैं.