ETV Bharat / state

हरीश रावत बोले- कांग्रेस निकाय चुनाव के लिए है तैयार, क्या बीजेपी है ? - काशीपुर निर्माणाधीन फ्लाईओवर

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत का काशीपुर के रामनगर रोड स्थित एक प्रतिष्ठान पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया. हरीश रावत ने आगामी निकाय चुनाव के बारे में बात करते हुये कहा कि कांग्रेस चुनाव के लिये पूरी तरह से तैयार है. इसके साथ ही उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि पता तो चले कि सत्तारूढ़ भाजपा इसके लिए तैयार है भी या नहीं.

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पहुंचे काशीपुर
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पहुंचे काशीपुर
author img

By

Published : Apr 12, 2023, 1:39 PM IST

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पहुंचे काशीपुर

काशीपुर: पूर्व दर्जा राज्य मंत्री और पूर्व नगर पालिका चेयरमैन स्वर्गीय मुकेश मेहरोत्रा के प्रतिष्ठान हीरो मोटोकॉर्प पर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं दिग्गज कांग्रेसी नेता हरीश रावत पहुंचे. मुकेश मेहरोत्रा के पुत्र अर्पित मेहरोत्रा समेत कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया. इस दौरान हीरो मोटोकॉर्प प्रतिष्ठान के स्वामी अर्पित मेहरोत्रा ने काशीपुर के ज्वलंत मुद्दों को लेकर एक ज्ञापन पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को सौंपा.

आगामी चुनावों के लिये तैयार है कांग्रेस: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत मीडिया से भी रूबरू हुए. बातचीत के दौरान उन्होंने प्रदेश में होने वाले आगामी निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस की तैयारियों को लेकर कहा कि कांग्रेस पूरी तरह से तैयार है. वहीं उन्होंने भारत जनता पार्टी की निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर चुटकी ली और कहा कि पता तो चले कि सत्तारूढ़ भाजपा इसके लिए तैयार है या नहीं. लोकसभा चुनाव के लिए भी उन्होंने कांग्रेस को पूरी तरह तैयार बताया.

भाजपा के राज में बढ़ी महंगाई और भ्रष्टाचार: मीडिया से मुखातिब रावत ने कहा कि जनता केन्द्र व राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा सरकार से तमाम सवालों का जवाब लेने के लिए निकाय व लोकसभा चुनाव का इंतजार कर रही है. भाजपा सरकार पर करारा प्रहार करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि देशभर के साथ ही उत्तराखंड में भी महंगाई चरम पर है. भाजपा के ही दो पूर्व मुख्यमंत्रियों का हवाला देते हुए हरीश रावत ने कहा कि देश व प्रदेश में भ्रष्टाचार गहराई तक जड़ें जमाता जा रहा है. एक तरफ अडाणी जैसे लोग रातों रात अमीरी की सीढ़ियां चढ़ते जा रहे हैं तो दूसरी ओर गरीब और गरीब होता जा रहा है. बिजली, पानी, रसोई गैस की दरें रातों-रात बढ़ाई जा रही हैं. बेरोजगारी फर सरकार अपना ठोस पक्ष नहीं रख पा रही है. उत्तराखंड में सबसे ज्यादा शिक्षित बेरोजगार हैं.

इन मुद्दों पर कसा तंज: हरीश रावत ने कहा कि काशीपुर निर्माणाधीन फ्लाईओवर इतना समय होने के बाद भी पूरा नहीं हुआ है. यह फ्लाईओवर ना हाेते हुये बीरबल की खिचड़ी बन गया है. वहीं उन्होंने काशीपुर के सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों की कमी का भी मुद्दा उठाया. इसके साथ-साथ उन्होंने गन्ना किसानों के भुगतान का मुद्दा उठाते हुए कहा कि जब चीनी मिल मालिक अच्छे खासे पैसे कमा चुके हैं तो राज्य सरकार को चाहिए कि गन्ना किसानों को गन्ने का उचित भुगतान दें. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने काशीपुर में जो उद्योग लगाए वह बंद हो रहे हैं जो कि चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि जिन देशों में हिंसा ज्यादा होती है उन देशों में अब हमारे देश का नाम भी आ रहा है. महिलाओं के प्रति हिंसा की वारदातें दिन-प्रतिदिन बढ़ रही हैं. उन्होंने कहा कि इस सरकार ने 24 करोड़ लोगों को गरीब बना दिया.
यह भी पढें: AAP को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिलने पर भाजपा और कांग्रेस मार रहे तंज, बता रहे एक दूसरे की बी पार्टी

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पहुंचे काशीपुर

काशीपुर: पूर्व दर्जा राज्य मंत्री और पूर्व नगर पालिका चेयरमैन स्वर्गीय मुकेश मेहरोत्रा के प्रतिष्ठान हीरो मोटोकॉर्प पर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं दिग्गज कांग्रेसी नेता हरीश रावत पहुंचे. मुकेश मेहरोत्रा के पुत्र अर्पित मेहरोत्रा समेत कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया. इस दौरान हीरो मोटोकॉर्प प्रतिष्ठान के स्वामी अर्पित मेहरोत्रा ने काशीपुर के ज्वलंत मुद्दों को लेकर एक ज्ञापन पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को सौंपा.

आगामी चुनावों के लिये तैयार है कांग्रेस: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत मीडिया से भी रूबरू हुए. बातचीत के दौरान उन्होंने प्रदेश में होने वाले आगामी निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस की तैयारियों को लेकर कहा कि कांग्रेस पूरी तरह से तैयार है. वहीं उन्होंने भारत जनता पार्टी की निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर चुटकी ली और कहा कि पता तो चले कि सत्तारूढ़ भाजपा इसके लिए तैयार है या नहीं. लोकसभा चुनाव के लिए भी उन्होंने कांग्रेस को पूरी तरह तैयार बताया.

भाजपा के राज में बढ़ी महंगाई और भ्रष्टाचार: मीडिया से मुखातिब रावत ने कहा कि जनता केन्द्र व राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा सरकार से तमाम सवालों का जवाब लेने के लिए निकाय व लोकसभा चुनाव का इंतजार कर रही है. भाजपा सरकार पर करारा प्रहार करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि देशभर के साथ ही उत्तराखंड में भी महंगाई चरम पर है. भाजपा के ही दो पूर्व मुख्यमंत्रियों का हवाला देते हुए हरीश रावत ने कहा कि देश व प्रदेश में भ्रष्टाचार गहराई तक जड़ें जमाता जा रहा है. एक तरफ अडाणी जैसे लोग रातों रात अमीरी की सीढ़ियां चढ़ते जा रहे हैं तो दूसरी ओर गरीब और गरीब होता जा रहा है. बिजली, पानी, रसोई गैस की दरें रातों-रात बढ़ाई जा रही हैं. बेरोजगारी फर सरकार अपना ठोस पक्ष नहीं रख पा रही है. उत्तराखंड में सबसे ज्यादा शिक्षित बेरोजगार हैं.

इन मुद्दों पर कसा तंज: हरीश रावत ने कहा कि काशीपुर निर्माणाधीन फ्लाईओवर इतना समय होने के बाद भी पूरा नहीं हुआ है. यह फ्लाईओवर ना हाेते हुये बीरबल की खिचड़ी बन गया है. वहीं उन्होंने काशीपुर के सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों की कमी का भी मुद्दा उठाया. इसके साथ-साथ उन्होंने गन्ना किसानों के भुगतान का मुद्दा उठाते हुए कहा कि जब चीनी मिल मालिक अच्छे खासे पैसे कमा चुके हैं तो राज्य सरकार को चाहिए कि गन्ना किसानों को गन्ने का उचित भुगतान दें. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने काशीपुर में जो उद्योग लगाए वह बंद हो रहे हैं जो कि चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि जिन देशों में हिंसा ज्यादा होती है उन देशों में अब हमारे देश का नाम भी आ रहा है. महिलाओं के प्रति हिंसा की वारदातें दिन-प्रतिदिन बढ़ रही हैं. उन्होंने कहा कि इस सरकार ने 24 करोड़ लोगों को गरीब बना दिया.
यह भी पढें: AAP को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिलने पर भाजपा और कांग्रेस मार रहे तंज, बता रहे एक दूसरे की बी पार्टी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.