ETV Bharat / state

रुद्रपुर से वनाधिकार आंदोलन का आगाज, किशोर उपाध्याय ने फूंका बिगुल - गदरपुर ताजा खबर

वनाधिकार आंदोलन का पूर्व पीसीसी चीफ किशोर उपाध्याय ने जिला मुख्यालय रुद्रपुर से आगाज किया है. आंदोलन कार्यक्रम के तहत उन्होंने कहा कि केन्द्रीय सेवाओं में उत्तराखंड के लोगों को आरक्षण दिया जाना चाहिए.

forest rights movement
berinag news
author img

By

Published : Dec 16, 2020, 7:52 PM IST

Updated : Dec 16, 2020, 9:14 PM IST

रुद्रपुर/गदरपुर: वनाधिकार आंदोलन का पूर्व पीसीसी चीफ द्वारा जिला मुख्यालय रुद्रपुर से आगाज किया गया है. वनाधिकार आंदोलन कार्यक्रम के तहत पूर्व पीसीसी चीफ किशोर उपाध्याय कुमाऊं के भ्रमण पर हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि केन्द्रीय सेवाओं में उत्तराखंड के लोगों को आरक्षण दिया जाना चाहिए. भाजपा सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जल, जंगल, जमीन को बचाने के लिए कांग्रेस ने वनाधिकार आंदोलन की शुरुआत की है.

रुद्रपुर में वनाधिकार आंदोलन का आगाज.

उन्होंने कहा कि एक परिवार के सदस्य को नौकरी दी जानी चाहिए. इसके साथ ही प्रतिमाह एक सिलेंडर और बिजली-पानी मुफ्त में दिया जाना चाहिए. उन्होंने शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को भी बेहतर बनाकर जनता को निःशुल्क उपलब्ध करवाने की वकालत भी की है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस 2022 का चुनाव पूरे दमखम के साथ लड़ेगी.

ये भी पढ़ेंः वीरता की अद्भुत मिसाल थे हवलदार मनीराम, 1971 युद्ध में हुए शहीद

गदरपुर में हुआ स्वागत

गदरपुर में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय का स्वागत किया गया. इस दौरान उन्होंने कहा कि वन संरक्षण आंदोलन की शुरुआत हो चुकी है. प्रदेश में वन संरक्षण अधिनियम 2006 पूर्ण रूप से लागू होना चाहिए. साथ ही 9 विशेष बिंदुओं को लेकर यह वन आंदोलन किया जा रहा है.

रुद्रपुर/गदरपुर: वनाधिकार आंदोलन का पूर्व पीसीसी चीफ द्वारा जिला मुख्यालय रुद्रपुर से आगाज किया गया है. वनाधिकार आंदोलन कार्यक्रम के तहत पूर्व पीसीसी चीफ किशोर उपाध्याय कुमाऊं के भ्रमण पर हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि केन्द्रीय सेवाओं में उत्तराखंड के लोगों को आरक्षण दिया जाना चाहिए. भाजपा सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जल, जंगल, जमीन को बचाने के लिए कांग्रेस ने वनाधिकार आंदोलन की शुरुआत की है.

रुद्रपुर में वनाधिकार आंदोलन का आगाज.

उन्होंने कहा कि एक परिवार के सदस्य को नौकरी दी जानी चाहिए. इसके साथ ही प्रतिमाह एक सिलेंडर और बिजली-पानी मुफ्त में दिया जाना चाहिए. उन्होंने शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को भी बेहतर बनाकर जनता को निःशुल्क उपलब्ध करवाने की वकालत भी की है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस 2022 का चुनाव पूरे दमखम के साथ लड़ेगी.

ये भी पढ़ेंः वीरता की अद्भुत मिसाल थे हवलदार मनीराम, 1971 युद्ध में हुए शहीद

गदरपुर में हुआ स्वागत

गदरपुर में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय का स्वागत किया गया. इस दौरान उन्होंने कहा कि वन संरक्षण आंदोलन की शुरुआत हो चुकी है. प्रदेश में वन संरक्षण अधिनियम 2006 पूर्ण रूप से लागू होना चाहिए. साथ ही 9 विशेष बिंदुओं को लेकर यह वन आंदोलन किया जा रहा है.

Last Updated : Dec 16, 2020, 9:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.