रुद्रपुर: धोराडैम गांव में मगरमच्छ के घुसने से हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ा. जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली.
डौली रेंज के निकवर्ती ग्राम धोराडैम गांव में एक मगरमच्छ आने से हड़कंप मच गया. आनन-फानन में ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. सूचना मिलते ही टीम तत्काल मौके पर पहुंची. इस दौरान मगरमच्छ शोर सुनकर पास के तालाब में जा घुसा. वन विभाग की टीम द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद जेसीबी मशीन की मदद से पानी का तालाब खाली कराया. पानी कम होने पर मगरमच्छ को निकाला और उसका रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित डैम में छोड़ा गया.
पढ़ें: भंग्यूल गांव को जोड़ने झूला पुल नदी में बहा, धौली गंगा का जलस्तर बढ़ा
डौली रेंज के रेंजर अनिल जोशी ने बताया कि बरसात के पानी के साथ एक मगरमच्छ गांव में घुस आया था. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम द्वारा मगरमच्छ का रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया है.