खटीमा: सितारगंज में बाराकोली वन रेंज की टीम ने शनिवार देर रात मुखबिर की सूचना पर छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान दौंदाफार्म जंगल से काटी गई साल और सागौन की लकड़ी को ट्रैक्टर ट्राली से बरामद किया गया. वहीं, तस्कर रात का फायदा उठाकर अपनी दो मोटरसाइकिल छोड़कर फरार हो गए. जिसके बाद वन विभाग ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
बता दें कि, बाराकोली वन रेंज से लकड़ी चोरी के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. शनिवार रात को बाराकोली वन रेंज की गश्ती टीम को जंगल से कुछ चोरों द्वारा साल और सागौन की लकड़ी काटे जाने की सूचना मिली. जिसके बाद गश्ती टीम ने दौंदाफार्म में छापेमारी के दौरान देखा कि दो मोटरसाइकिल और एक ट्रैक्टर ट्राली जा रही है. गश्ती दल ने उन्हें रोका तो तस्कर मोटरसाइकिल छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए. हालांकि, वन विभाग को ट्रैक्टर ट्राली सहित लकड़ी बरामद करने में सफलता हासिल हुई है.
पढ़ें: पोस्ट ऑफिस और बैंकों में नहीं बन रहे आधार कार्ड, परेशान ग्रामीण
बाराकोली वन रेंज के रेंजर अभिमन्यु सिंह ने बताया कि मौके से ट्रैक्टर ट्राली, साल और सागौन की लकड़ी बरामद हुई है. वहीं, दोनों आरोपी अपनी मोटरसाइकल छोड़कर फरार हो गए. जिसकी मदद से आगे की कार्रवाई की जाएगी और जल्द ही तस्करों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि वन विभाग ने अज्ञात चोरों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.