खटीमा: ठंड आते ही कोहरे का दौर शुरू हो गया है. इसी कोहरे का फायदा उठाकर शिकारी भी जंगलों में सक्रिय हो गए हैं. वहीं वन विभाग ने शिकारियों पर अंकुश लगाने के लिए कोहरा लगने से पहले और समाप्त होने के बाद जंगलों में गश्त की शुरुआत कर दी गई है.
वहीं सुरई रेंज के वन अधिकारी सतीश रेखाड़ी ने बताया कि सुरई वन रेंज जहां एक ओर यूपी से लगती है. वहीं दूसरी ओर इसकी सीमाएं नेपाल से भी लगी हुई हैं. जिसके चलते यहां पर शिकारियों की गतिविधियां ज्यादा होती हैं. वहीं जाड़े का मौसम शुरू होते ही सीमांत क्षेत्र के जंगलों में शिकारियों की गतिविधियां शुरू हो जाती हैं, क्योंकि जाड़े का मौसम शुरू होते ही जंगलों में सुबह-शाम कोहरा लगना शुरू हो जाता है.
ये भी पढ़े : 'कभी शरद पवार ने भी इसी अंदाज में तोड़ी थी पार्टी'
कोहरे का फायदा उठाकर शिकारी वन्यजीवों का शिकार करते हैं. इसलिए वन्यजीवों को शिकारियों के चंगुल से बचाने के लिए वन विभाग द्वारा जंगलों में सुबह शाम कोहरा हटने और लगने से पहले लगातार गश्त की जा रही है, ताकि शिकारियों पर अंकुश लगाया जा सके.