ETV Bharat / state

'विदेशी मेहमानों' की सुरक्षा के लिए वन विभाग ने गठित की टीमें, जलायशों के किनारे कर रहीं गश्त

उधम सिंह नगर जिले के जलाशयों में साइबेरियन पक्षियों का आना शुरू हो गये हैं. ऐसे में इन पक्षियों को शिकारियों से बचाने के लिए वन विभाग ने टीमों का गठन किया, जो जलाशयों के किनारे गश्त कर रही हैं, जिससे इन पक्षियों को शिकारियों से बचाया जा सके.

Siberian birds in Khatima
खटीमा
author img

By

Published : Dec 31, 2022, 4:37 PM IST

खटीमा: सर्दियों के मौसम में प्रवासी पंक्षियों का जलाशयों में आना शुरू हो गया है. ऐसे में वन विभाग ने विदेशी पक्षियों को शिकारियों से बचाने के लिये वन विभाग की स्पेशल टीम का गठन किया है. विदेशी साइबेरियन पक्षियों को शिकारियों से बचाने के लिए वन विभाग की टीम ने एसएसबी के साथ मिलकर जलाशयों के किनारे सुबह शाम गश्त शुरू कर दी है. नववर्ष पर प्रवासी पक्षियों के शिकार को रोकने के लिए वन विभाग ने विशेष सतर्कता अभियान चलाया जा रहा है.

उधम सिंह नगर जिले के खटीमा और नानकमत्ता क्षेत्र में स्थित शारदा डैम, धौरा डैम, नानक सागर डौम और उससे सटे हुए आसपास के जलाशयों में आजकल विदेशी साइबेरियन पक्षियों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है. विदेशी पक्षियों के आने से शिकारी भी सक्रिय हो चुके हैं. वहीं, वन विभाग ने भी विदेशी पक्षियों को शिकारियों से बचाने के लिए सतर्कता बरतते हुए टीमें गठित की हैं.

ये भी पढ़ें- Rishabh Pant Car Accident: घटनास्थल पहुंची केंद्रीय जांच टीम, अधिकारी कर रहे छानबीन

तराई पूर्वी वन विभाग के डीएफओ संदीप कुमार ने बताया कि सायबेरियन पक्षियों के आने से बाद क्षेत्र में शिकारी सक्रिय हो जाते हैं. इन शिकारियों से पक्षियों से बचाने के लिए वन विभाग ने स्पेशल टीमों का गठन किया है, जिसमें वन कर्मचारियों की अतिरिक्त पीआरडी के जवानों को शामिल किया गया है. यह टीमें सदिंग्ध लोगों पर नजर रख रही हैं. साथ ही पुलिस की मदद से छापेमारी अभियान भी चलाया जाएगा है, ताकि इन विदेशी पक्षियों को शिकारियों से बचाया जा सके.

खटीमा: सर्दियों के मौसम में प्रवासी पंक्षियों का जलाशयों में आना शुरू हो गया है. ऐसे में वन विभाग ने विदेशी पक्षियों को शिकारियों से बचाने के लिये वन विभाग की स्पेशल टीम का गठन किया है. विदेशी साइबेरियन पक्षियों को शिकारियों से बचाने के लिए वन विभाग की टीम ने एसएसबी के साथ मिलकर जलाशयों के किनारे सुबह शाम गश्त शुरू कर दी है. नववर्ष पर प्रवासी पक्षियों के शिकार को रोकने के लिए वन विभाग ने विशेष सतर्कता अभियान चलाया जा रहा है.

उधम सिंह नगर जिले के खटीमा और नानकमत्ता क्षेत्र में स्थित शारदा डैम, धौरा डैम, नानक सागर डौम और उससे सटे हुए आसपास के जलाशयों में आजकल विदेशी साइबेरियन पक्षियों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है. विदेशी पक्षियों के आने से शिकारी भी सक्रिय हो चुके हैं. वहीं, वन विभाग ने भी विदेशी पक्षियों को शिकारियों से बचाने के लिए सतर्कता बरतते हुए टीमें गठित की हैं.

ये भी पढ़ें- Rishabh Pant Car Accident: घटनास्थल पहुंची केंद्रीय जांच टीम, अधिकारी कर रहे छानबीन

तराई पूर्वी वन विभाग के डीएफओ संदीप कुमार ने बताया कि सायबेरियन पक्षियों के आने से बाद क्षेत्र में शिकारी सक्रिय हो जाते हैं. इन शिकारियों से पक्षियों से बचाने के लिए वन विभाग ने स्पेशल टीमों का गठन किया है, जिसमें वन कर्मचारियों की अतिरिक्त पीआरडी के जवानों को शामिल किया गया है. यह टीमें सदिंग्ध लोगों पर नजर रख रही हैं. साथ ही पुलिस की मदद से छापेमारी अभियान भी चलाया जाएगा है, ताकि इन विदेशी पक्षियों को शिकारियों से बचाया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.