गदरपुर: शक्तिफार्म के देवनगर में हर वर्ष मार्च महीने में काली पूजन बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. इसी क्रम हर वर्ष की भांति इस साल भी काली पूजा के उपलक्ष्य में पांच दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिसमें में बंगाली कल्चर पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम कराए जा रहे हैं.
इसके साथ ही आयोजन में क्षेत्रीय स्कूलों के छोटे-छोटे बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सबका मन मोह लिया. साथ ही इस सांस्कृतिक कार्यक्रम को देखने के लिए दूरदराज से हजारों की संख्या में लोग पहुंचकर देवनगर पहुंचे रहे हैं.
ये भी पढ़ें: गदरपुर: होली पर हुड़दंग करने वालों की खैर नहीं
वहीं, कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बीडीसी सदस्य विक्रम भण्डारी ने कहा कि हर साल की तरह इस साल भी देवनगर में काली पूजा के उपलक्ष में पांच दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. साथ ही एक बड़ा मेला भी लगाया गया है. ऐसे में दूरदराज से लोग पहुंचकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद ले रहे हैं.