काशीपुर: उधम सिंह नगर के काशीपुर में आईटीआई थाना पुलिस ने मोबाइल टावर से बैटरी चोरी का खुलासा करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरोह का मास्टरमाइंड रामपुर जिले के शिवपुर का रहने वाला जैबुल है जो अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.
एसएसपी बरिंदर जीत सिंह ने बताया कि गिरफ्तार शातिर आईटीआई थाना और कुंडेश्वरी पुलिस चौकी क्षेत्र के मोबाइल टावरों से एक दर्जन से ज्यादा बैटरी चोरी की थी. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर इन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरोह का मास्टरमाइंड अभी फरार है.
पुलिस की गिरफ्त में आए अभियुक्तों के नाम महेश कुमार, रिजवान, जाहिद, मोहम्मद शाकिर और मोहम्मद शाहनवाज है. पुलिस ने दो कार, चोरी की 10 बैटरी और 6 एटीसी बरामद किया है, इसके साथ ही चोरी में उपयोग किए जाने वाले औजार भी बरामद किये हैं.