ETV Bharat / state

चुनावी रंजिश के चलते पार्षद के भाई पर फायरिंग, कांग्रेस नेता पर शक की सुई

निकाय चुनावी रंजिश के चलते कांग्रेस नेता को खून इस कदर सवार हो गया कि अपने साथी के साथ पार्षद के भाई पर फायरिंग कर दी. घटना के बाद दोनों फरार चल रहे हैं.

निकाय चुनाव की रंजिश के चलते फायरिंग
author img

By

Published : Feb 6, 2019, 8:24 PM IST

रुद्रपुरः निकाय चुनाव खत्म होने के बाद भी भुरारानी में चुनावी रंजिश जारी है. मंगलवार को चुनावी रंजिश के चलते एक कांग्रेसी नेता ने अपने साथी के साथ पार्षद के भाई पर फायरिंग कर दी. गनीमत ये रही कि गोली उसे नहीं लगी. वहीं, फायरिंग की आवाज सुनकर अन्य लोग घटना स्थल पहुंचे. तब तक मौका पाकर कांग्रेसी नेता फरार हो गया. पुलिस ने घटनास्थल से कई असलाह बरामद की.


पुलिस के मुताबिक निकाय चुनाव की रंजिश को लेकर भुरारानी में बीते देर रात एक कांग्रेसी नेता साहब सिंह और उसके अधिवक्ता साथी राजेश भट्ट ने स्थानीय पार्षद के भाई पर फायरिंग की. पुलिस को दी तहरीर में हरीश खेड़ा ने बताया कि रात के समय वो गुरुनानक स्कूल के पास स्थित अपने प्रॉपर्टी डिलिंग का कार्यालय बंद करके घर लौट रहे थे. इस दौरान रेलवे क्रॉसिंग के पास कार सवार अधिवक्ता और साहब सिंह ने उसकी कार को टक्कर मारी. जिसके बाद उन्होंने उसका पीछा किया. हरीश खेड़ा ने बताया कि बचाव के दौरान साहब सिंह ने तमंचे से फायर कर दिया, लेकिन गोली उन्हें छूकर निकल गई. जिससे वो बच गये.

undefined


वहीं, फायरिंग की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस के पहुंचने से पहले फायरिंग करने वाले मौके से फरार हो गये. पुलिस ने मौके से एक कार, एक लाइसेंसी पिस्टल, एक तमंचा और 29 कारतूस बरामद किया है.


कोतवाल कैलाश चंद्र भट्ट ने कहा कि आरोपी फरार है. मौके पर असलहे बरामद हुए हैं. साथ ही बताया कि आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.

रुद्रपुरः निकाय चुनाव खत्म होने के बाद भी भुरारानी में चुनावी रंजिश जारी है. मंगलवार को चुनावी रंजिश के चलते एक कांग्रेसी नेता ने अपने साथी के साथ पार्षद के भाई पर फायरिंग कर दी. गनीमत ये रही कि गोली उसे नहीं लगी. वहीं, फायरिंग की आवाज सुनकर अन्य लोग घटना स्थल पहुंचे. तब तक मौका पाकर कांग्रेसी नेता फरार हो गया. पुलिस ने घटनास्थल से कई असलाह बरामद की.


पुलिस के मुताबिक निकाय चुनाव की रंजिश को लेकर भुरारानी में बीते देर रात एक कांग्रेसी नेता साहब सिंह और उसके अधिवक्ता साथी राजेश भट्ट ने स्थानीय पार्षद के भाई पर फायरिंग की. पुलिस को दी तहरीर में हरीश खेड़ा ने बताया कि रात के समय वो गुरुनानक स्कूल के पास स्थित अपने प्रॉपर्टी डिलिंग का कार्यालय बंद करके घर लौट रहे थे. इस दौरान रेलवे क्रॉसिंग के पास कार सवार अधिवक्ता और साहब सिंह ने उसकी कार को टक्कर मारी. जिसके बाद उन्होंने उसका पीछा किया. हरीश खेड़ा ने बताया कि बचाव के दौरान साहब सिंह ने तमंचे से फायर कर दिया, लेकिन गोली उन्हें छूकर निकल गई. जिससे वो बच गये.

undefined


वहीं, फायरिंग की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस के पहुंचने से पहले फायरिंग करने वाले मौके से फरार हो गये. पुलिस ने मौके से एक कार, एक लाइसेंसी पिस्टल, एक तमंचा और 29 कारतूस बरामद किया है.


कोतवाल कैलाश चंद्र भट्ट ने कहा कि आरोपी फरार है. मौके पर असलहे बरामद हुए हैं. साथ ही बताया कि आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.

स्लग - चुनाव की रंजिश के चलते फायरिंग।  
स्थान - रुद्रपुर।  
रिपार्ट - राकेश रावत।  

एंकर - निकाय चुनाव की रंजिस को लेकर भुरारानी में एक कांग्रेसी नेता और उसके अधिवक्त साथी ने छेत्र के पार्षद के भाई पर फायर झोंक कर छेत्र मैं दहसत फैला दी। पुलिस के पहुंचने से पहले फायरिंग करने वाले मौके से फरार हो गए, पुलिस ने मौके से एक कार, एक लाइसेंसी पिस्टल, एक तमंचा और 29 कारतूस बरामद कर कांग्रेस नेता और अधिवक्त के खिलाफ केस दर्ज किया है।

वीओ - हरीश खेड़ा उर्फ बंटी निवासी भुरारानी ने कोतवाली में दी तहरीर में कहा मंगलवार रात्रि वह गुरुनानक स्कूल के पास स्थित अपने प्रॉपर्टी डिलिंग का कार्यालय बंद कर घर लौट रहा था। रेलवे क्रॉसिंग के पास क्रेटा कार सवार अधिवक्त राजेन्द्र भट्ट व कांग्रेसी नेता साहब सिंह निवासी छतरपुर रुद्रपुर ने उसकी कार को टक्कर मार दी। अपने आपको अकेला पाकर वह चुपचाप वहां से निकल गया। लेकिन दोनों उसके पीछे आ गए और उसके घर के बाहर उसे घेर लिया। आरोप है कि उसे भागता देख साहब सिंह ने 12 बोर के तमंचे से फायर कर दिया।  लेकिन वह किसी तरह बच गया। उसके चिल्लाने के साथ ही फायर की आवाज सुन उसके भाई भी वहां पहुच गए , जिस पर अपने आपको घिरा पाकर साहब सिंह और अधिवक्त मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से असलहे, कारतूस और कार बरामद कर दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पार्षद मोहन खेड़ा का कहना है की साहब सिंह उनसे निकाय चुनाव की रंजिश रखता था।
वही कोतवाल कैलाश चंद्र भट्ट ने कहा कि आरोपी फरार है आरोपियो से असलहे बरामद हुए है आरोपियो को पकड़ने के लिए दबिस दी जा रही है।  

बाइट - केसी भट्ट, कोतवाल।  
बाइट - मोहन खेडा, पीड़ित का भाई ।  
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.