ETV Bharat / state

आधा एकड़ फसल के साथ जले 2 आशियाने, 55 एकड़ पुआल भी स्वाहा - एक्सीडेंट न्यूज

सितारगंज के ग्राम खुनसरा और तिगड़ी के बॉर्डर से लगे खेतों में आग लगने के कारण किसानों को काफी नुकसान हुआ है. साथ ही खुनसरा गांव के गरीब मजदूर रणजीत सिंह और उनके भाई की आधा एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल जल गई. दोनों भाइयों के कच्चे बने घर भी जलकर राख गए.

आधा एकड़ फसल के साथ जले 2 आशियाने.
author img

By

Published : Apr 25, 2019, 9:39 PM IST

सितारगंज: प्रदेश में इन दिनों फसलों में आग लगने की घटनाएं दिनों-दिन बढ़ती जा रही हैं. ताजा मामला ग्राम खुनसरा और तिगड़ी के बॉर्डर इलाके का है, जहां रणजीत सिंह और जयदीप की अलग-अलग जगह फसल जलकर खाक हो गई. घटना में रणजीत का घर भी आग की चपेट में आ गया.

सितारगंज के ग्राम खुनसरा और तिगड़ी के बॉर्डर से लगे खेतों में आग लगने के कारण किसानों को काफी नुकसान हुआ है. साथ ही खुनसरा गांव के गरीब मजदूर रणजीत सिंह और उनके भाई की आधा एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल जल गई. दोनों भाइयों के कच्चे बने घर भी जलकर राख गए. आग की सूचना पर दोनों भाई मजदूरी छोड़ घर के लिए भागे, लेकिन तबतक सब कुछ जल चुका था.

आधा एकड़ फसल के साथ जले 2 आशियाने.

पीड़ितों ने बताया कि घर में रखे 10 हजार रुपये, टीवी और अन्य सामान जलकर खाक हो गया है. साथ ही पड़ोस के गांव तिगड़ी में जयदीप सिंह की 55 एकड़ पुआल जल गया. दमकल कर्मियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया, जिससे आस-पास के किसानों ने राहत की सांस ली. साथ ही जयदीप सिंह ने पुलिस से शिकायत की है कि लगने का कारण पास में स्थित ईट भट्टा है.

सितारगंज: प्रदेश में इन दिनों फसलों में आग लगने की घटनाएं दिनों-दिन बढ़ती जा रही हैं. ताजा मामला ग्राम खुनसरा और तिगड़ी के बॉर्डर इलाके का है, जहां रणजीत सिंह और जयदीप की अलग-अलग जगह फसल जलकर खाक हो गई. घटना में रणजीत का घर भी आग की चपेट में आ गया.

सितारगंज के ग्राम खुनसरा और तिगड़ी के बॉर्डर से लगे खेतों में आग लगने के कारण किसानों को काफी नुकसान हुआ है. साथ ही खुनसरा गांव के गरीब मजदूर रणजीत सिंह और उनके भाई की आधा एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल जल गई. दोनों भाइयों के कच्चे बने घर भी जलकर राख गए. आग की सूचना पर दोनों भाई मजदूरी छोड़ घर के लिए भागे, लेकिन तबतक सब कुछ जल चुका था.

आधा एकड़ फसल के साथ जले 2 आशियाने.

पीड़ितों ने बताया कि घर में रखे 10 हजार रुपये, टीवी और अन्य सामान जलकर खाक हो गया है. साथ ही पड़ोस के गांव तिगड़ी में जयदीप सिंह की 55 एकड़ पुआल जल गया. दमकल कर्मियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया, जिससे आस-पास के किसानों ने राहत की सांस ली. साथ ही जयदीप सिंह ने पुलिस से शिकायत की है कि लगने का कारण पास में स्थित ईट भट्टा है.

Intro:स्लग-खेतों में आग का तांडव।
स्थान-सितारगंज।
रिपोर्टर-अतुल शर्मा 9837627717Body:एंकर-खेतों में लगी आग ने मचाया तांडव। बीच मे पड़ने बाले घर को भी सुहा कर गई आग। गरीब मजदूर परिवार का न घर बचा न गेहूं की खड़ी फसल।Conclusion:वीओ-सितारगंज के ग्राम खुनसरा और तिगड़ी के खेतों में लगी आग से किसानों का काफी नुकसान हुआ है साथ ही खुनसरा गांव के गरीब मजदूरी करने वाले रणजीत सिंह और उनके भाई की 1/2 एकड़ गेहूं की खड़ी फसल तो जल ही गयी साथ ही दोनो भाइयों के कच्चे बने घर भी राख में तब्दील हो गए। आग की सूचना पर दोनों भाई मजदूरी छोड़ घर को भागे लेकिन घर पहुंचने तक फसल और घर दोनो जल चुके थे। जहां उनका कहना था घर मे रखे 10000 रुपये टीवी और अन्य सामान जलकर राख हो गया है। साथ ही पड़ोस के गांव तिगडी में जयदीप सिंह की 55 एकड़ नलई भी जलकर राख हो गयी। दमकल कर्मियों ने साहस दिखाते हुए बमुश्किल आग पर काबू पाया जिससे आस पास के किसानों ने राहत की सांस ली। साथ ही जयदीप सिंह ने पुलिस से शिकायत की है कि उनके खेत मे आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है जिसका कारण कहीं न कही पास ही स्थित ईंट का भटटा है जिसको लेकर जयदीप सिंह ने पुलिस को तहरीर सौंपने का मन बना लिया है। हालांकि खबर लिखने तक तहरीर नही सौंपी गई है।

बाइट-रणजीत सिंह (गृह स्वामी)
बाइट-निन्दर सिंह (रणजीत का पड़ोसी)
बाइट-महेश प्रसाद लीडिंग फायरमैन
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.