किच्छा: उधम सिंह नगर के किच्छा तहसील में दो अलग-अलग क्षेत्रों मे गेहूं की फसल में आग लग गई. जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. बावजूद इसके किसानों का लाखों रुपए का गेहूं जलकर राख हो गया.
किच्छा तहसील के दरऊ गांव में शॉट सर्किट होने के कारण आग लग गई. जिसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई. लेकिन फायर ब्रिगेड की टीम के पहुंचने से पहले ही आग ने लगभग साढ़े नौ एकड़ में फैली गेहूं की फसल को नष्ट कर दिया. जिस कारण किसानों का लगभग 2लाख 60 हजार का नुकसान हो गया है.
वहीं दूसरी घटना किच्छा के ही नगर पालिका वार्ड नंबर एक में हुई. जहां शिवचरण सिंह के 1.5 एकड़ खेत में आग लग गई. जिस कारण उसका लगभग 55 हजार का नुकसान हो गया है. एक तीसरी घटना में ढाई एकड़ में आग लगने से लगभग 90 हजार का नुकसान हो गया. तहसील प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों जगह किसानों से उनके आग के कारण हुए नुकसान की जानकारी ली.