काशीपुर: पॉश कॉलोनी में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक घर में अचानक आग लग गई. आग लगने से घर में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया. कमरे से धुआं निकलता देख आसपास के लोगों में भगदड़ मच गई. आसपास के लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
बता दें, चीमा चौराहा स्थित रेलवे क्रासिंग के पास शिवनगर मोहल्ला में कमल के घर में मंदिर के रखे दीए से अचानक आग लग गई. जिससे आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया. आग लगने से घर में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया. बताया जा रहा है कि घटना में बक्से में रखी दो लाख रुपये की नकदी भी जलकर राख हो गयी. कमरे से धुआं निकलता देख पड़ोसियों ने खिड़की तोड़कर आग पर काबू पाया.
पढ़ें- एसिड अटैक सर्वाइवर रेखा की सुनो 'सरकार', दर-दर भटक कर लगा रही मदद की गुहार
बता दें, दिसंबर में कमल की शादी होनी तय हुई है. जिसके इंतजाम के लिए उन्होंने पैसा जोड़क रखा था, लेकिन घर में लगी आग से उनके सारे अरमानों पर पानी फिर गया.