खटीमा: सितारगंज इलाके में आग की लपटों ने एक गरीब का आशियाना छीन लिया. गरीब की आंखों के सामने झोपड़ी में रखा गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया. आग किन कारणों से लगी इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है.
पढ़ें- पड़ताल: राजस्व और पुलिस विभाग से जुड़े हैं सबसे ज्यादा दलित उत्पीड़न के मामले
जानकारी के मुताबिक पंडरी वार्ड की नई बस्ती में इस्माइल पुत्र इतवारी की झोपड़ी थी, जहां वो अपने परिवार के साथ रहता था. शनिवार दोपहर को अचानक इस झोपड़ी में आग लग गई. घटना के वक्त इस्माइल अपने परिवार के साथ झोपड़ी में ही मौजूद थी, लेकिन समय रहते इस्माइल अपने परिवार के साथ झोपड़ी से बाहर आ गया. हालांकि वो इस दौरान झोपड़ी में रखा अपना गृहस्थी का सामान बाहर नहीं निकाल पाया.
पढ़ें- दलित युवक मौत मामलाः किशोर बोले- कानून व्यवस्था चरमराई, मजाक बनी डबल इंजन की सरकार
मौके पर मौजूद लोगों ने आग को बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग और भीषण होती जा रहा थी. जिसके बाद फायर बिग्रेड को सूचना दी गई. घटना स्थल पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पाया. घटना के बारे में जानकारी देते हुए राजस्व विभाग के हल्का पटवारी ने बताया कि आग से हुए नुकसान का जायजा लिया जा रहा है. आगजनी से हुए नुकसान की रिपोर्ट तैयार कर उच्च अधिकारियों को भेजने की तैयारी की जा रही है, ताकि पीड़ित परिवार की मुआवजा देकर मदद की जा सके.