ETV Bharat / state

काशीपुर: दहेज के दो अलग-अलग मामलों में 11 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

दोनों ही मामलों में पुलिस जांच शुरू कर दी है. दोनों मामले काशीपुर के मोहल्ला अल्लीखां के ही है.

author img

By

Published : Nov 23, 2019, 10:34 PM IST

कॉन्सेप्ट इमेज

काशीपुर: केंद्र सरकार द्वारा महिला उत्पीड़न के मामलों पर नकेल कसने के कड़े कानून बनाए जा रहे हैं. बावजूद इसके महिला अपराध के ग्राफ दिनोंदिन बढ़ता है. जिसका ताजा उदाहरण शुक्रवार को नगर कोतवाली में दिखाई दिया. जहां दहेज उत्पीड़न से जुड़े हुए दो अलग-अलग मामले आए हैं. पीड़िताओं को शिकायत पर पुलिस ने दोनों मामले में 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है.

पहला मामला मोहल्ला अल्लीखां का है. अल्लीखां निवासी मेहनाज ने पुलिस दी तहरीर में बताया है कि सितंबर 2018 में उसका निकाह उसी मोहल्ले के शावेज से हुआ था. लेकिन उसकी सास सायरा बानो, ससुर नजाकत हुसैन, ननद शिबा और अलीशा इस निकाह से खुश नहीं थे. इसी वजह ये सभी लोगों उसके पति शावेज को भड़काने लगे. पहले तो पति ने अपने घर वालों को समझाया, लेकिन बाद में वो भी उनके साथ हो गया और दहेज में रूप में दो लाख रुपए की मांग करने लगा.

मेहनाज का आरोप है कि जब उसने पैसे लाने से मना कर दिया तो सुसरालियों ने उसके साथ मारपीट की और उसे घर से निकाल दिया. हालांकि, बाद में मोहल्ले वालों ने उसके ससुरालियों को समझाया. जिसके बाद वो दोबार ससुराल चली गई थी. लेकिन वे फिर से उसका शारीरिक और मानसिक शोषण करने लगे. मई 2019 में मेहनाज के साथ फिर मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया.

इसके बाद 20 जुलाई 2019 ससुरालियों का एक रिश्तेदार मोहसिन उसके मायके पहुंचा, जहां उसने मेहनाज और उसके मायके वालों के साथ मारपीट की. शोर-शराबे के आवाज सुनकर जब मोहल्ले के लोगों वहां से पहुंचे तो सभी आरोपी भाग गए. पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 498ए, 147, 323, 504, 506, 452 और 3/4 दहेज अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है.

वहीं, दूसरा मामला भी मोहल्ला अल्लीखां का ही है. अल्लीखां निवासी हिना परवीन ने अपने सुसरालियों पर दहेज के लिये प्रताड़ित कर मारपीट करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने महिला की तहरीर पर आरोपी पति अली नवी निवासी मुरादाबाद, यूपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

काशीपुर: केंद्र सरकार द्वारा महिला उत्पीड़न के मामलों पर नकेल कसने के कड़े कानून बनाए जा रहे हैं. बावजूद इसके महिला अपराध के ग्राफ दिनोंदिन बढ़ता है. जिसका ताजा उदाहरण शुक्रवार को नगर कोतवाली में दिखाई दिया. जहां दहेज उत्पीड़न से जुड़े हुए दो अलग-अलग मामले आए हैं. पीड़िताओं को शिकायत पर पुलिस ने दोनों मामले में 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है.

पहला मामला मोहल्ला अल्लीखां का है. अल्लीखां निवासी मेहनाज ने पुलिस दी तहरीर में बताया है कि सितंबर 2018 में उसका निकाह उसी मोहल्ले के शावेज से हुआ था. लेकिन उसकी सास सायरा बानो, ससुर नजाकत हुसैन, ननद शिबा और अलीशा इस निकाह से खुश नहीं थे. इसी वजह ये सभी लोगों उसके पति शावेज को भड़काने लगे. पहले तो पति ने अपने घर वालों को समझाया, लेकिन बाद में वो भी उनके साथ हो गया और दहेज में रूप में दो लाख रुपए की मांग करने लगा.

मेहनाज का आरोप है कि जब उसने पैसे लाने से मना कर दिया तो सुसरालियों ने उसके साथ मारपीट की और उसे घर से निकाल दिया. हालांकि, बाद में मोहल्ले वालों ने उसके ससुरालियों को समझाया. जिसके बाद वो दोबार ससुराल चली गई थी. लेकिन वे फिर से उसका शारीरिक और मानसिक शोषण करने लगे. मई 2019 में मेहनाज के साथ फिर मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया.

इसके बाद 20 जुलाई 2019 ससुरालियों का एक रिश्तेदार मोहसिन उसके मायके पहुंचा, जहां उसने मेहनाज और उसके मायके वालों के साथ मारपीट की. शोर-शराबे के आवाज सुनकर जब मोहल्ले के लोगों वहां से पहुंचे तो सभी आरोपी भाग गए. पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 498ए, 147, 323, 504, 506, 452 और 3/4 दहेज अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है.

वहीं, दूसरा मामला भी मोहल्ला अल्लीखां का ही है. अल्लीखां निवासी हिना परवीन ने अपने सुसरालियों पर दहेज के लिये प्रताड़ित कर मारपीट करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने महिला की तहरीर पर आरोपी पति अली नवी निवासी मुरादाबाद, यूपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

Intro:Summary- काशीपुर तथा आसपास के क्षेत्रों में बीते दिनों दहेज उत्पीड़न के मामलों में इजाफा हुआ है तो वहीं काशीपुर पुलिस भी दहेज उत्पीड़न के मामलों में दहेज लोभियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने में पीछे नहीं रही है। इसी के तहत काशीपुर में दहेज के दो अलग-अलग मामलों में पुलिस ने 11 दहेज लोभियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


एंकर- काशीपुर तथा आसपास के क्षेत्रों में बीते दिनों दहेज उत्पीड़न के मामलों में इजाफा हुआ है तो वहीं काशीपुर पुलिस भी दहेज उत्पीड़न के मामलों में दहेज लोभियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने में पीछे नहीं रही है। इसी के तहत काशीपुर में दहेज के दो अलग-अलग मामलों में पुलिस ने 11 दहेज लोभियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Body:वीओ- काशीपुर कोतवाली पुलिस ने दहेज उत्पीड़न के दो अलग-अलग मामलों में पुलिस ने 11 के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दरसअल मोहल्ला अल्लीखां निवासी मेहनाज ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि उसका निकाह 28 सितंबर 2018 को मोहल्ला अल्लीखां निवासी शावेज पुत्र नजाकत हुसैन के साथ हुआ था। कहा कि निकाह के बाद सास सायरा बानो, ससुर नजाकत हुसैन, ननद शिबा, अलीशा निकाह से खुश नहीं थे। इस पर ससुराली उसके पति को भी भड़काने लगे। पहले तो पति ने अपने परिजनों को समझाया, लेकिन बाद में पति भी उनके साथ हो गया। आरोपी दहेज में दो लाख रुपये की मांग करने लगे। इंकार करने पर आरोपियों ने मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया। कुछ समय बाद परिजनों और मोहल्ले के लोगों ने उसके ससुरालियों को समझाया। इस पर वह दोबारा ससुराल चली गई। उसके बाद भी आरोपी ससुराली दहेज के लिये उसका शारीरिक और मानसिक शोषण करने लगे। मई 2019 में आरोपियों ने फिर उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। 20 जुलाई 2019 को ससुरालियों के साथ यूपी के नरपत नगर, रामपुर निवासी मोहसिन पुत्र मुख्तियार उसके घर में घुस आये और उसके साथ मारपीट की। शोर शराबा होने पर आसपास के लोगों के आते ही आरोपी फरार हो गये। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 498ए, 147,323, 504, 506, 452 और 3/4 दहेज अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है।
वहीं दूसरे मामले में मोहल्ला अल्लीखां निवासी हिना परवीन ने भी दहेज के लिये प्रताड़ित कर मारपीट करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने महिला की तहरीर पर पति यूपी के ग्राम सिहाली खददर, मुरादाबाद निवासी पति अली नवी, जरीना, मो. सईद, शबाना और शायरा के खिलाफ धारा 498ए, 323, 504, 506 व 3/4दहेज अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.