सितारगंज: नानकमत्ता इलाके में रविवार रात को जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों में झगड़ा हो गया. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई और गोलियां भी चलीं. इस झगड़े में एक युवक को गोली लग गई. जिसे सितारगंज के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने हॉयर सेंटर के लिए हल्द्वानी रेफर कर दिया.
पढ़ें- चारधाम यात्रा पर मौसम के मिजाज का असर, तीर्थयात्रियों की संख्या में आई भारी कमी
जानकारी के मुताबिक जसवीर अपने खेत पर मेड़ डालने का काम कर रहा था. तभी जुताई का विरोध करते हुए दूसरे पक्ष के तीन लोग जसवीर के साथ झगड़ने लगे. इस दौरान दोनों पक्षों को ओर से फायरिंग की गई. जिसमें से एक गोली जसवीर के पैर में लग गई. जसवीर को तत्काल 108 की मदद से सितारगंज के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी के लिए रेफर कर दिया गया.
पढ़ें- ग्रामीणों ने सड़क पर चलाई नाव, विधायक को जमकर कोसा, जानिए क्यों
वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि अभी तक किसी भी पक्ष की तरफ से कोई तहरीर नहीं आई है. तहरीर आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. हालांकि, पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है.