रुद्रपुर: भारत बंद का असर उधम सिंह नगर जिले में भी देखने को मिल रहा है. रुद्रपुर बस अड्डे से दिल्ली यात्रियों को लेकर निकली बस को उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में बिलासपुर में किसानों द्वारा रोक दिया गया. भारी विरोध के बाद बस को किसानों द्वारा वापस लौटा दिया गया. बसों के गतिरोध को देखते हुए एआरएम द्वारा 3 बजे तक सभी बसों के संचालन पर रोक लगा दी गई.
आज सुबह परिवहन विभाग की बस रुद्रपुर बस अड्डे से 11 यात्रियों को लेकर दिल्ली के लिए रवाना हुई थी. जैसे ही बस उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के बिलासपुर गन्ना मिल के पास पहुंची तभी किसानों ने बस को रोक दिया. बस को वापस रुद्रपुर भेज दिया. बस चालक बस को लेकर रुद्रपुर बस अड्डे पहुंचा.
ये भी पढ़ें: दून में किसानों के भारत बंद को कांग्रेस का समर्थन, घंटाघर पर किया चक्का जाम
यात्रियों की फजीहत और जगह-जगह हो रहे गतिरोध को लेकर 3 बजे तक बसों के संचालन पर रोक लगा दी गई. वहीं बसों का संचालन ना होने से यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
एआरएम राकेश कुमार ने बताया कि रुद्रपुर बस अड्डे से दिल्ली को रवाना हुई बस को किसानों ने बिलासपुर के पास रोक कर वापस भेज दिया था. जिसके बाद आंदोलन के दौरान बसों के गतिरोध को देखते हुए सभी बसों को 3 बजे तक बन्द किया गया. 3 बजे बाद सभी बसों का संचालन किया जाएगा.