काशीपुर/बाजपुर: कृषि कानूनों के खिलाफ मंगलवार को किसानों ने कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य को काले झंडे दिखाकर अपने विरोध प्रकट किया. कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य बाजपुर विधानसभा क्षेत्र कई विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने पहुंचे थे, तभी उन्हें किसानों के विरोध का सामना करना पड़ा.
बीते काफी समय से किसान तीनों कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं. उत्तराखंड में चुनाव को देखते हुए किसानों का विरोध प्रदर्शन और तेज हो गया है. मंगलवार को बाजपुर विधानसभा क्षेत्र के बरखेड़ी में कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. तभी भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहा के प्रदेश अध्यक्ष अवतार सिंह के नेतृत्व में क्षेत्रभर के दर्जनों किसान ने उन्हें काले झंडे दिखाए.
पढ़ें- उत्तराखंड में AAP ने बनाए तीन कार्यकारी अध्यक्ष, कलेर के इस्तीफे पर गोदियाल की चुटकी
कैबिनेट मंत्री को काले झंडे दिखाए जाने की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौके पर पहुंचा. प्रदर्शनकारियों ने कार्यक्रम स्थल पर भी जाने की कोशिश की, लेकिन उन्हें रोक लिया. भारतीय किसान यूनियन एकता उगरहा के प्रदेश अध्यक्ष अवतार सिंह ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर बीजेपी के मंत्रियों का विरोध किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि विरोध इसीलिए करना है कि इस सरकार ने गैरकानूनी तरीके से किसानों के खिलाफ कानून पास किया है. आज हमारे गांव में कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य है, जिसका वे विरोध करते हैं. किसानों ने कार्यक्रम स्थल पर जाने का भी प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें जाने नहीं दिया.
किसानों के प्रदर्शन को लेकर कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने कहा कि किसानों के खिलाफ नहीं हैं. किसान अन्नदाता है, वो मेहनत करके हमारी भूख मिटाता है. इसीलिए हम किसानों के खिलाफ कैसे जा सकते हैं? हर समस्या का समाधान मिल बैठकर ही होता है, हम हमेशा बात करने के लिए तैयार हैं. किसान विरोध के स्थान पर बातचीत का रास्ता निकालें, तभी समाधान हो सकता है.