काशीपुर: कृषि संबंधी कानूनों के खिलाफ देशभर में विरोध हो रहा है. इसी कड़ी में काशीपुर के किसानों ने बीते दिनों भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले रैली और प्रदर्शन कर इसका कड़ा विरोध किया. जिसके बाद अब क्षेत्रभर के किसानों ने अपना आंदोलन बिना किसी यूनियन और राजनीतिक संगठन के संचालित करने का फैसला लिया है.
दरअसल, आज काशीपुर में गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब के हॉल में किसानों ने महापंचायत का आयोजन किया. जिसमें क्षेत्रभर के सैकड़ों किसानों ने भाग लिया. इस दौरान किसानों ने केंद्र सरकार के कृषि संबंधी कानूनों के खिलाफ लड़ाई लड़ने का फैसला लिया. इसके साथ ही महापंचायत में मौजूद किसानों ने केंद्र सरकार के कृषि बिल के विरोध में अपने-अपने विचार रखे.
पढ़ें- 1 अक्टूबर को CM का हल्द्वानी दौरा, विकास कार्यों का करेंगे शिलान्यास
इस दौरान सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि आगामी 3 अक्टूबर को क्षेत्र के सभी किसान मुरादाबाद रोड स्थित नवीन अनाज मंडी में एकत्र होकर रोषपूर्ण मार्च निकालेंगे. इस दौरान सभी किसान शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए उप जिलाधिकारी कार्यालय तक पहुंचेंगे और अपना विरोध दर्ज कराएंगे. मार्च के दौरान सभी किसान काले रंग के कपड़ों का प्रयोग विरोध स्वरूप करेंगे और काली पट्टी बांधकर आएंगे. उनका कहना है कि ये मार्च किसी भी राजनैतिक या गैर राजनीतिक संगठन के बैनर तले आयोजित नहीं किया जाएगा.