रुद्रपुर: एक तो कोरोना वायरस के चलते लगे लॉकडाउन ने किसानों की कमर पहले ही तोड़ रखी है. ऊपर से रविवार को हुई बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों की पेशानी पर बल ला दिए हैं. बारिश और ओलावृष्टि के कारण खेतों में खड़ी गेहूं की फसल और कटे हुए गेहूं बर्बाद हो गए हैं. किसानों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. बारिश से बर्बाद हुई फसल का किच्छा विधायक राजेश शुक्ला ने जायजा लिया है, ताकि किसानों को सरकार से मदद दिलाई जा सके.
कोरोना वायरस और लॉकडाउन ने पहले ही किसानों की मुश्किलें कम नहीं बढ़ा रखी थी कि अब कुदरत ने भी किसानों पर आफत की बारिश कर दी. किसान अब सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं, क्योंकि उनकी सारी मेहनत बारिश में बर्बाद हो गई है.
पढ़ें- महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में CRPF जवान ने की खुदकुशी, उत्तराखंड से है मृतक जवान
रविवार को बारिश से हुए नुकसान का जायजा लेने विधायक राजेश शुक्ला अपनी विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों में गए. विधायक ने बर्बाद हुई फसल का मुआयना किया. उन्होंने किसानों को सरकार से हरसम्भव मदद दिलाने का आश्वासन दिया है.
उन्होंने कहा कि बारिश के कारण किसानों की जो फसल बर्बाद हुई है उस बारे में वे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से चर्चा करेंगे. जिलाधिकारी के माध्यम से किसानों के हुए नुकसान का आकलन करा कर राहत दिलाने का प्रयास किया जाएगा.