खटीमा: नगर पालिका समिति द्वारा सफाई कर्मियों को निकाले जाने पर आक्रोशित पर्यावरण मित्रों ने विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने एसडीएम का घेराव करते हुए वापस नौकरी पर रखने और 5 महीने की बकाया सैलरी के भुगतान की मांग की. साथ ही पीड़ित पर्यावरण मित्रों ने मांगें पूरी नहीं होने पर हाई कोर्ट जाने की चेतावनी भी दी. मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम ने हरसंभव मदद का आश्वासन दिया.
पढें- अल्मोड़ा: हार्ट केयर सेंटर बंद किए जाने पर लोगों में सरकार के खिलाफ आक्रोश
दरअसल, मोहल्ला स्वच्छता समिति के तहत नगर में सफाई व्यवस्था करने के लिए लगाए गए 166 पर्यावरण मित्रों में से 85 को नगर पालिका ने नौकरी से निकाला गया था. नगर पालिका द्वारा बिना नोटिस के निकाले गए 85 पर्यावरण मित्रों ने एसडीएम का घेराव कर नौकरी पर वापस रखने की मांग की है. वहीं, नौकरी से निकाले गए पर्यावरण मित्रों ने एसडीएम निर्मला बिष्ट को भी मामले की जानकारी दी है.
गौर हो कि नगर पालिका द्वारा 5 माह पूर्व 166 पर्यावरण मित्रों की नियुक्ति की गई थी लेकिन अचानक से 85 पर्यावरण मित्रों को बिना किसी नोटिस और बिना कारण बताए नौकरी से बाहर कर दिया गया है, जिसे लेकर पर्यावरण मित्रों में रोष बना हुआ है.
वहीं एसडीएम निर्मला बिष्ट ने नगर पालिका प्रशासन से बात कर कर्मचारियों की समस्या के समाधान को लेकर हरसंभव प्रयास की बात कही.