खटीमा: लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए देश में लॉकडाउन लगाया गया है. लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए पुलिस 24 घंटे ड्यूटी कर रही है. जबकि प्रदेश में पुलिसकर्मी मानक से काफी कम हैं. जिसके चलते पुलिस को इन दिनों काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसलिए अब प्रशासन पुलिस के साथ सहयोगी के रूप में ड्यूटी करने के लिए भूतपूर्व सैनिकों से मदद मांग रहा है, जिस पर आज खटीमा में दर्जनों भूतपूर्व सैनिक खटीमा कोतवाली पहुंचे और पुलिस अधिकारियों के साथ मीटिंग कर अपनी सेवाएं देने की पेशकश की है.
वहीं, खटीमा भूतपूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष कुंवर सिंह खनका ने कहा कि देश में इस समय आपातकाल का समय है. कोरोना वायरस को हराने के लिए हमारे पुलिस कर्मी सीमित संख्या में होने के बावजूद दिन रात मेहनत कर लॉकडाउन को सफल बनाने में जुटे हुए हैं. इसलिए हम भूतपूर्व सैनिक इस आपदा के समय में पुलिस के साथ सहयोग करने को तैयार हैं. पुलिस अधिकारी जैसे चाहे हम लोगों को दिन या रात में जहां भी ड्यूटी पर लगाना चाहे लगा सकती है.
पढ़े- कोरोना LIVE : देश में 5800 से ज्यादा संक्रमित, 169 लोगों की मौत
वहीं, कोतवाल खटीमा संजय पाठक ने कहा कि लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए पुलिस दिन रात ड्यूटी कर रही है, लेकिन पुलिसकर्मियों की संख्या कम होने के चलते हमें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए हमने भूतपूर्व सैनिकों से मदद मांगी थी आज 44 भूतपूर्व सैनिक खटीमा कोतवाली में आए हैं और वह हमें अपनी सेवाएं देने को तैयार हैं. आवश्यकता अनुसार जहां भी इनकी जरूरत होगी भूतपूर्व सैनिकों से मदद ली जाएगी.