खटीमा: अपने साथी धन सिंह सामंत पर हमले के आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर भूतपूर्व सैनिकों में नाराजगी है. नाराज भूतपूर्व सैनिक मंगलवार को खटीमा तहसील पहुंचे. जहां भूतपूर्व सैनिकों ने तहसील गेट पर आरोपी हमलावर की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. भूतपूर्व सैनिक संगठन ने एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति, रक्षा मंत्रालय व राज्यपाल को ज्ञापन भी भेजा है.
इस दौरान भूतपूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष गंभीर सिंह धामी ने कहा कि लगातार देश में भूतपूर्व सैनिकों पर जिस तरह हमले हो रहे हैं, उससे भूतपूर्व सैनिक अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं. खटीमा में भी भूतपूर्व सैनिक धन सिंह सामंत पर तलवार से हुए हमले के आरोपी को अभी तक पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया है.
यह भी पढ़ें-कचहरी परिसर में चली गोली, वकील घायल
साथ ही उन्होंने भूतपूर्व सैनिकों की सुरक्षा व खटीमा में भूतपूर्व सैनिकों पर हमले के आरोपी की गिरफ्तारी व उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.