सितारगंज: उधम सिंह नगर के सितारगंज में विद्युत उपभोक्ताओं के लाखों के बिल आए, जिससे लोग भड़क उठे. इसी संबंध में लोगों ने पूर्व विधायक नारायण पाल के नेतृत्व में अधिषासी अभियंता विद्युत के कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया. वहीं, पूर्व विधायक नारायण पाल ने चेतावनी दी है कि अगर लोगों को बिलों की जल्द दुरुस्त नहीं कराया गया तो वो और उपभोक्ताओं के साथ मिलकर विद्युत कार्यालय में धरना प्रदर्शन करेंगे.
पूर्व विधायक नारायण पाल का कहना है कि जिन उपभोक्ताओं के घर पर मात्र एका बल्ब ही जलता है, उनका बिल भी हजारों में आ रहा है. वहीं, बिजली उपभोक्ताओं का कहना है कि गांवों में जो लोग मीटर रीडिंग लेने आते हैं, वे दलाली करते हैं और ले-देकर बिल कम करने की बात कहते हैं.
ये भी पढ़ें: नैनी-सैनी एयरपोर्ट पर एक साल से हवाई सेवा ठप, कांग्रेस ने केक काटकर जताया विरोध
वहीं अधिशासी अभियंता चंदन सिंह का कहना है कि जिन्हें लगता है कि उनके बिल ज्यादा आए हैं, वो विद्युत कार्यालय आ कर बिल जमा कर दें. उनके बिलों को दुरुस्त करा दिया जाएगा.