खटीमा: उत्तराखंड में सड़क हादसों को रोकने के लिए ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में लोहिया हेड पुलिस चौकी ने चेकिंब अभियान चलाया हुआ है. यहां चेकिंग अभियान के दौरान खनन से भरे आठ डंपर सीज किए हैं. साथ ही ओवरलोड वाहन चला रहे ड्राइवरों के लाइसेंस के निरस्तीकरण की भी कार्रवाई की गई है.
उत्तराखंड में सड़क दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. जिसका एक प्रमुख कारण प्रदेश में ओवरलोड वाहन भी हैं. चंपावत जिले में चल रहे हैं उत्तर भारत के प्रसिद्ध माता पूर्णागिरि धाम यात्रा संचालित होने पर खटीमा में पुलिस ने ओवरलोड वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया. इसी के तहत खनिज से भरे 8 ओवरलोडेड डंपरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें सीज किया. साथ ही पुलिस ने ओवरलोडेड वाहनों को चला रहे ड्राइवरों के लाइसेंस भी रद्द कर दिया है. यहां खनिज माफियाओं के हौंसले इतने बुलंद हैं कि वे धड़ल्ले से अपने काले कारोबार चला रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Crime In Pithoragarh: पत्नी सहित तीन महिलाओं के हत्यारोपी की तलाश में पुलिस, चलाया सर्च अभियान
एसपी सिटी रुद्रपुर मनोज कत्याल ने बताया चंपावत में उत्तर भारत के प्रसिद्ध माता पूर्णागिरि धाम मेले का संचालन किया जा रहा है. तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा के लिए पुलिस लगातार ओवरलोड वाहनों व रैश ड्राइविंग के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. उन्होंने बताया इसी कड़ी में लोहिया हेड पुलिस चौकी ने आठ डंपरों को पकड़कर सीज किया किया है.
ये भी पढ़ें: गणित विषय में कम नंबर आने पर छात्रा ने की खुदकुशी, परिजन बोले- होनहार थी बेटी