बाजपुर: उधम सिंह नगर में एक तेज रफ्तार कैंटर ने अंडों से भरे एक पिकअप वाहन को टक्कर मार दी. जिससे पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया. हादसे में पिकअप चालक और परिचालक घायल हो गए. सड़क पर पड़े अंडों को लूटने वालों का तांता लग गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सड़क से लोगों को और वाहन को हटाकर जाम खुलवाया.
बता दें कि, बाजपुर में एक तेज रफ्तार कैंटर ने अंडों से भरे एक वाहन को टक्कर मार दी. जिससे अंडों से भरा वाहन अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया. वाहन में भरे लाखों के अंडे सड़क पर बिखर गए. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन को सड़क से हटवाया. चौकी इंचार्ज सुरेंद्र सिंह कोरंगा ने बताया कि बाजपुर के एसके पोल्ट्री फॉर्म से एक वाहन 50,000 अंडे लेकर पंतनगर जा रहा था तभी बाजपुर में एक नाले के पास यह घटना घटित हुई. घटना में चालक और परिचालक घायल हो गये.
पढ़ें: डोईवाला: अवैध खनन को लेकर पुलिस-प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, कई वाहनों को किया सीज
पुलिस ने पिकअप वाहन को ट्रैक्टर और क्रेन की मदद से सड़क से हटाया. वहीं वाहन चालक खालिद अली ने बताया कि अंडों को बाजपुर से पंतनगर ब्रिटानिया फैक्ट्री में ले जाया जा रहा था. जहां कैंटर की टक्कर से वाहन सड़क पर पलट गया है. जिसमें करीब 4 से 5 लाख का नुकसान बताया जा रहा है.