सितारगंजः गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब में दीपावली मेले का आगाज हो गया है. मेले में दूर-दूर से लोग खरीदारी करने आ रहे हैं. दुकानें सज गई हैं. मेले में लाखों श्रद्धालुओं के आने की संभावना है. इस लिहाज से सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. मेले में सर्कस, मौत का कुआं, झूला आकर्षण का केंद्र रहा.
मेले में सुरक्षा के लिए लगी पुलिस फोर्स को भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है. श्रद्धालुओं की सेवा में लगे प्रबंधन कमेटी के सेवादारों ने भी भीड़ की व्यवस्था को दुरुस्त व यातायात व्यवस्था सुचारू बनाये रखने के लिए कमान संभाली.
ये भी पढ़ेंःभैयादूज पर थाने पहुंचे मसूरी विधायक, महिला पुलिसकर्मियों के संग मनाया त्योहार
वहीं दीपावली मेले के मौके पर गुरु नानक देव जी की पवित्र निशानी गुरुद्वारा दूधवाला पर दर्शन करने और मत्था टेकने के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी रही.
नानकमत्ता साहिब में मेले के दौरान देश के कोने-कोने से भारी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने गुरुद्वारा दूध वाला कुआं में पहुंचकर दर्शन कर माथा टेका. वहीं, डेरा कार सेवा में पहुंचकर जत्थेदार बाबा तरसेम सिंह और दिल्ली डेरा कार सेवा के बाबा सुरेंद्र सिंह से आशीर्वाद लिया.