खटीमा: जिला प्रशासन द्वारा जिले में ऑड-ईवन फॉर्मूले के आधार पर दुकानें खोले जाने के आदेश दिए गए हैं. इसको देखते हुए जिला प्रशासन सीमांत क्षेत्र खटीमा में ऑड-ईवन फॉर्मूले के आधार पर दुकानें खुलवाने में जुटा हुआ है. दुकानों के आगे ऑड-ईवन के आधार पर नंबरिंग की जा रही है.
ऊधम सिंह नगर जिला प्रशासन द्वारा बाजार खोलने में छूट देने के साथ-साथ दुकानों को खोलने का फॉर्मूला जारी किया है. सीमांत खटीमा क्षेत्र में दुकानदारों को ऑड-ईवन फॉर्मूला में कन्फ़्यूज़न होने के बाद अब प्रशासन ने दुकानों में ऑड-ईवन के हिसाब से नंबरिंग करनी शुरू कर दी है. पूरे बाजार में पुलिस प्रशासन द्वारा ऐसे ही नंबरिंग की जा रही है.
एक दिन दाईं तरफ तो दूसरे दिन बाईं तरफ की दुकानों को खोलने की छूट दी गई है. कोशिश यह है कि सभी दुकानों के खुलने की वजह से भीड़ न जुट पाए. वहीं पुलिस की ओर से दुकानदारों से ऑड-ईवन के हिसाब से ही दुकान खोल प्रशासन को सहयोग करने की अपील भी की जा रही है. दुकान खोलने का समय सुबह सात से शाम चार बजे तक है. इस दौरान जिला प्रशासन ने पूरे जिले में ऑड-ईवन के क्रम में दुकानों को खोलने की शर्त व्यापारियों के सामने रखी है. खटीमा में भी इसी हिसाब से दुकानों को खुलवाने की प्रशासन और पुलिस कवायद कर रही है.
पढ़ें: कोरोना योद्धाओं को SP ने किया सम्मानित, कर्तव्य से भागे पुलिसकर्मी पर गिरी गाज
खटीमा कोतवाल संजय पाठक का कहना है कि जिलाधिकारी के आदेश के अनुसार खटीमा में ऑड-ईवन क्रम में दुकानों को खुलवाने की कवायद की जा रही है. इसको लेकर व्यापारियों की बैठक की गई. जो दुकानदार ऑड-ईवन नियम के हिसाब से दुकान नहीं खोलेंगे उनकी दुकानों को पुलिस प्रशासन बंद करवा देगा.